Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

गंगाशहर वाशियों के खिले चेहरे, 24x7 आपातकालीन सेवाएं शुरू, पहले दिन ही मरीजों को मिलने लगी राहत, देखे वीडियो

India-फर्स्ट न्यूज




गंगाशहर । राजकीय सैटेलाइट अस्पताल, गंगाशहर में कल से 24 घंटे आपातकालीन सेवाओं का शुभारम्भ किया गया। अस्पताल के अधीक्षक डॉ. मुकेश बाल्मिकी ने बताया कि अस्पताल में सातों दिन 24 घंटे आपातकालीन सेवाओं की सुविधा जारी रहेगी। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गुजन सोनी ने फीता काट कर इन सेवाओं का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर अस्पताल के चिकित्सकगणों व नर्सिंग स्टाफ के साथ ही पूर्व महापौर नारायण चौपड़ा, व्यापार एवं उद्योग मण्डल के संरक्षक कन्हैयालाल बोथरा, भामाशाह चम्पालाल चौपड़ा, आचार्य तुलसी शान्ति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष हंसराज डागा, मंत्री दीपक आचलिया, समाजसेवी बजरंग सारडा, तिलोक भट्टड़, सोहनलाल चौधरी, गिरिराज सेवग गंगाशहर नागरिक परिषद् के सम्पतलाल दुगड, महेन्द्र चौपड़ा, बच्छराज रांका,सयुक्त संघर्ष समिति के हेमंत कातेला आदि अनेक सदस्य व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।


हेमंत कातेला ने बताया कि गंगाशहर में हमारे द्वारा काफी समय से इमरजेंसी व 24 घंटे प्रसूति विभाग शुरू करने हेतु प्रयास किए जा रहे थे। इमरजेंसी शुरू करवाने में सफलता मिल गई है। अब 24 घंटे प्रसूति सुविधाओं चालू करवाने हेतु और अधिक प्रयास किए जाएंगे। इमरजेंसी शुरू सेवा होते ही सयुक्त संघर्ष समिति की टीम ने अस्पताल अधीक्षक डॉ मुकेश वाल्मीकि का आभार जताया। समिति ने संभागीय आयुक्त नीरज के पवन व मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ गुंजन सोनी का भी आभार जताया है। 

इंडिया फर्स्ट न्यूज टीम ने देर रात जमीनी हकीकत जानने के लिए अस्पताल का रुख किया तो देखा कि आपातकालीन सेवाओं से आम जन को राहत दिखने लगी है। हमनें चिकित्सक व कर्मचारियों से जानकारी ली तो पहले दिन ही 25 जनों से अधिक मरीजों का इलाज किया गया जा चुका था। अब उपनगर गंगाशहर के आस पास के लोगों को देर रात्रि पीबीएम की तरफ भागना नही पड़ेगा। देखे वीडियो




डॉ. गुंजन सोनी ने इस अवसर पर कहा कि गंगाशहर क्षेत्र की यह बहुत बड़ी आवश्यकता थी। गंगाशहर, भीनासर, सुजानदेसर आदि आस पास के अनेक गांवों को इससे बहुत लाभ मिलेगा। उन्हें पी. बी. एम. अस्पताल तक नहीं आना पड़ेगा । आपातकालीन सेवाऐं यहां उपलब्ध हो जाने से पी.बी.एम. अस्पताल पर भी लोड कम होगा। उन्होंने कहा कि अस्पताल में डिजिटल एक्स रे व सोनोग्राफी की मशीन शीघ्र उपलब्ध करवाई जायेगी। सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर उपलब्ध होते ही यहां प्रसूति विभाग, पिडियेट्रिक चिकित्सक, मानसिक रोग चिकित्सक आदि अन्य विशेष सेवाऐं भी उपलब्ध करवायी जायेगी। उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री का स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान है। हर व्यक्ति को आसान व निःशुल्क चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध करवाने की उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने आम जनता से कोविड प्रोटोकोल की पालना करने के साथ ही सहयोग की अपील की। राजकीय अस्पताल, गंगाशहर के अधीक्षक डॉ. बाल्मिकी ने बताया कि अस्पताल में आचार्य तुलसी आपातकालीन विभाग का निर्माण, नवनिर्माण व साज-सज्जा का कार्य गंगाशहर नागरिक परिषद् कोलकाता के तत्वावधान करवाया गया था। 24 घंटे आपातकालीन चिकित्सा सुविधाऐं उपलब्ध करवाने में हमारे चिकित्सक, नर्सिंगकर्मी व अन्य स्टाफ को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि आवश्यक चिकित्सकों व स्टाफ की पूरी व्यवस्था होते ही अतिशीघ्र अस्पताल में प्रसूति विभाग की सेवाऐं उपलब्ध करवाई जायेगी। 





Post a Comment

0 Comments