Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

गंगाशहर में ज्वेलर्स से तीन करोड़ रुपये की फिरौती मांगने वाला आरोपी गिरफ्तार

India-1stNews





बीकानेर। कानून के हाथ बहुत लम्बे होते है। कानून के इन लम्बे हाथों में कुछ हद तक ‘तीसरी आंख’ यानी सीसीटीवी कैमरे भी अहम रोल अदा कर रहे है। पिछले दिनों ज्वेलर के द्वार भोर में धमकी भरा लिफाफा फेंकने और तीन करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के मामले का खुलासा हुआ है।

एक वो था जो जीजा जी कहने पर वैसा ही करता और एक ये है जो जीजा जी की धनदौलत पर नजरें गढ़ाये हुए है। दरअसल, पीड़ित ज्वेलर के साले ने ही वह धमकी भरा लिफाफा फेंका था। शहर भर में लगे सीसीटीवी कैमरों से साला बच नहीं पाया।

पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि फिरौती मांगने के मामले में पीड़ित जयकिशन सोनी के साले नोखा हाल पता पूगल निवासी राजकुमार सोनी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। बुधवार को उसे न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। करीब 67 कैमरों के फुटेज खंगाले, तब वह व्यक्ति पीबीएम अस्पताल के अंदर जाता दिखाई दिया। वहां जब उसने हेलमेट उतरा, तो उसकी पहचान हो गई। पुलिस ने उसके घर पर दबिश दी। आरोपी के बेटे ने दुकान पर होने की जानकारी दी। तब पुलिस ने पूगल में उसकी ज्वेलरी की दुकान पर दबिश देकर पकड़ा।

दरअसल, गंगाशहर थानान्तर्गत नई लाईन करनाणी मोहल्ला निवासी ज्वेलर्स जयकिशन सोनी पुत्र जेठमल सोनी के घर पर शनिवार सुबह एक लिफाफा मिला। लिफाफा खोलते ही पूरे परिवार के होश उड़ गए। लिफाफे में धमकी भरे लहजे में तीन करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई थी। फिरौती की रकम नहीं देने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई थी। पत्र में नीचे एल.बी.जी. लिखा हुआ है। इस तरह उसने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम का सहारा लिया था।



Post a Comment

0 Comments