बीकानेर में गहलोत सरकार किसान महासम्मेलन के माध्यम से बड़ा सियासी जमघट लगा रही है.कार्यक्रम की तैयारी आखिरी दौर पर हैं.जसरासर में कांग्रेस का किसान महासम्मेलन, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा, गोविंद सिंह डोटासरा सहित प्रदेश सरकार के 2 दर्जन कैबिनेट मंत्री हिस्सा लेंगे. बीकानेर में 26 अप्रैल को 12 बजे जसरासर गांव में सम्मेलन होगा.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विशेषाधिकारी डॉ. देवाराम सैनी ने मुख्यमंत्री के बुधवार के कार्यक्रम की अधिकृत सूचना सीकर और बीकानेर जिला प्रशासन को भेज दी।कार्यक्रम अनुसार मुख्यमंत्री गहलोत बुधवार सुबह 11 बजे हेलीकॉप्टर से सीकर पहुंचेंगे। सीकर के वार्ड 3 में महंगाई राहत कैम्प का अवलोकन कर दोपहर 12.15 बजे हेलीकॉप्टर से बीकानेर जिले के नोखा क्षेत्र के गांव जसरासर के लिए रवाना होंगे। दोपहर करीब 1 बजे जसरासर पहुंचकर पहले महंगाई राहत कैम्प में जाएंगे। विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। इसके बाद जसरासर में ही आयोजित किसान सभा को संबोधित करेंगे।
कांग्रेस के किसान महासम्मेलन में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा भी शिरकत करेंगे. राजस्थान के 65 विधायक का भी सम्मेलन में आने का कार्यक्रम है. राजस्थान एंग्रो इंडस्ट्री के चेयरमैन रामेश्वर डूडी की अगुवाई में सम्मेलन की तैयारियां पूरी की जा रही हैं.
भारी संख्या में बीकानेर संभाग से किसान हिस्सा लेंगे.एक लाख के क़रीब किसानों के आने का दावा किया गया है.चुनावी साल के चलते किसानों की बात करती कांग्रेस नज़र आएगी.एग्रो इंडस्ट्री बोर्ड चेयरमैन रामेश्वर डूडी बोले कि किसानों का मंच,किसानों की होगी बात,पूरी सरकार एक जगह होने से किसानों को लेकर रखेंगे बात।
0 Comments