Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

सामान ई कोयनी, दुकान खोली क्यों, महंगाई राहत कैंप में आमजन हो रहे आहत,लंबी कतार, सर्वर डाउन,पढ़े पूरी खबर

India-1stNews




राज्य सरकार की ओर से लगाए जा रहे महंगाई राहत कैम्पों की व्यवस्थाएं बुधवार को तीसरे दिन भी पटरी पर नहीं आई। जनता कैंप में उमड़ रही है लेकिन राहत की जगह आहत ज्यादा हो रही है। घंटों में इंतजार के बाद भी लोगों की योजनाओं का लाभ देने की कार्यवाही पूरी नहीं हो पा रही है। सबसे ज्यादा तकनीकी खामियां आड़े आ रही है। जिनके समाधान के लिए कोई प्रयास नहीं कर रहे।

अधिकारी भी इधर-उधर की व्यवस्थाओं की बात करते है। जबकि मुख्य आधार कैम्प में सभी कामों की कार्यवाही ऑनलाइन होना है। इसके लिए हाई स्पीड इंटरनेट, सरकार के योजनाओं से जुड़े सरकारी पोर्टल और आवश्यक दस्तावेजों के आधार आदि के जुड़े पोर्टल का सुचारू रूप से चलने की आवश्यकता है। कभी सर्वर डाउन हो रहा है तो बार-बार इंटरनेट की स्पीड धीमी हो ने से कर्मचारी परेशान हो रहे है। लोगों का काम नहीं होने का आक्रोश भी कर्मचारियों को ही झेलना पड़ रहा है।

महंगाई राहत कैंप के तीसरे दिन ग्राउंड के हालात देखे। दोपहर में भीषण गर्मी से पुरुष व महिलाएं तरबतर होते रहे। लंबी कतारों, उचित छांव की व्यवस्था नहीं होने से परेशानी एक बात है। कैंप स्थलों के हालात की बानगी देती यह रिपोर्ट

कमियां प्रशासन की, उलझ रहे लोग

कैंप स्थलों पर अव्यवस्था, घंटों इंतजार,पहले कार्य कराने की होड में लोग उलझे दिखे। गोपीनाथ भवन कैंप में कुछ लोग कार्यरत कर्मचारियों से उलझते रहे। महिला मंडल कैंप में लोगों में पहले कार्य करवाने की होड लगी रही।

पंजीयन अधिक, लाभ कम

महंगाई राहत कैंप में बड़ी संख्या में लोग कैंप स्थलों पर पहुंच रहे है। कैंप स्थलों पर इनका पंजीयन भी हो रहा है, लेकिन जितने पंजीयन हो रहे है, उस दिन उतने लोगों को योजनाओं के लाभ से नहीं जोड़ा जा रहा है। एक परिवार को विभिन्न योजनाओं से जोड़ने में पांच मिनट तक का समय लग रहा है। बीच-बीच में इंटरनेट की धीमी गति से भी कार्य प्रभावित हो रहे है।

सामान ई कोयनी, दुकान खोली क्यों

गोपीनाथ भवन में कैंप में कभी सर्वर के डाउन होने तो कभी इंटरनेट की स्पीड धीमी होने से लोग परेशान रहे। उज्जवला योजना का ऑप्शन लैपटॉप पर शो नहीं होने से लोग इंतजार करते रहे। बिजली कनेक्शन पिता या दादा के नाम होने से सौ यूनिट बिजली का लाभ नहीं मिलने से लोग नाराज हुए। इस दौरान एक व्यक्ति ने कहा- जद थारे कनै सामान ही कोयनी तो दुकान क्यों खोली है। अर्थात जब किसी योजना का लाभ देने के लिए पर्याप्त संसाधन नहीं है तो कैंप लगाने शुरू ही क्यों किए।

घंटों इंतजार, पंजीयन खूब, लाभ कम

जूनागढ़ के पीछे महिला मंडल स्कूल परिसर कैम्प में बार-बार सर्वर डाउन होने व इंटरनेट की धीमी स्पीड से पुरुष व महिलाएं परेशान होते रहे। गर्मी के कारण जिन महिलाओं की गोद में छोटे बच्चे थे, वे भी गर्मी में रोते-बिलखते दिखे। कई कर्मचारियों ने अपने मोबाइल से इंटरनेट चलाकर काम किए। यहां दो काउंटरों पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। पंजीयन खूब लोगों ने कराया लेकिन लाभ कम को ही मिल पाया।

धूप में कतारें, मोबाइल से कार्य

जेलवेल त्यागी वाटिका के सामुदायिक भवन में कैंप में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। यहां लगाया टैंट छोटा होने से लोगों को धूप में कतार लगाकर खड़े रहना पड़ा। यहां भी इंटरनेट की उचित व्यवस्था नहीं होने कार्य गति नहीं पकड़ पाए। एक कर्मचारी ने अपने मोबाइल से ही आमजन के कार्य किए। सरकारी पोर्टल का सर्वर भी डाउन होने की परेशानी से कर्मचारी परेशान रहे

दोपहर तक महज सात को लाभ

श्रीगंगानगर रोड पर रोडवेज बस स्टैण्ड परिसर में लगे कैंप से लोगों को ज्यादा फायदा नहीं हुआ। कैंप में सुबह से ही लोग पहुंच गए लेकिन दोपहर तक महज सात लोगों के ही कार्य हो पाए। सर्वर डाउन व इंटरनेट की समस्या से कर्मचारी बेबस नजर आए। निशक्तजन पूनम सिंह सुबह से इंतजार करते करते दोपहर में थक गई। युवती सीमा भी कैंप में कार्य होने का इंतजार करती नजर आई।

Post a Comment

0 Comments