आमजन को महंगाई से राहत दिलाने के लिए प्रारंभ हुए महंगाई राहत कैंप में आमजन लंबी कतारों और घंटों कार्य नहीं होने से परेशान हो रहे है। निगम प्रशासन ने अब आमजन को राहत दिलाने के लिए प्रत्येक कैंप में कम्प्युटर की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया है। वर्तमान में कैंप स्थल पर दो-दो कर्मचारी कम्प्युटर की मदद से गारंटी कार्ड जारी करने का कार्य कर रहे है। सोमवार से सभी स्थाई और अस्थाई कैंप में कम्प्युटर की संख्या चार-चार करने का निर्णय लिया गया है।
निगम आयुक्त केसर लाल मीणा के अनुसार प्रत्येक कैंप में चार-चार कम्प्युटर होने से कैंप स्थलों पर कार्य की गति बढ़ेगी। आमजन को अधिक देर तक गारंटी कार्ड प्राप्त करने के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। हर कैंप में लाभार्थियों की संख्या में भी इजाफा होगा। सोमवार से स्थाई और अस्थाई कैंप में चार-चार कम्प्युटर, प्रिंटर, इटरनेट मय ऑपरेटर की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित प्रभारियों एवं संवेदक को दिए गए है।
निगम आयुक्त ने महंगाई राहत कैंप में नियुक्त प्रभारियों के साथ समीक्षा बैठक कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। प्रभारियों के माध्यम से मिले सुझावों के आधार पर कैंप स्थलों पर होमगार्ड, सुरक्षा गार्ड तैनात करने, कैंप स्थल परिसर में ही आमजन के बैठने के लिए टैंट की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया। वहीं ऐसे स्थाई कैंप जहां परिसर में स्थान कम है, आमजन परेशान हो रहे है, ऐसे कैंप को किसी नजीदीकी स्थान पर शिफ्ट किया जाएगा, ताकि आमजन को परेशानी नहीं हो। नवीन स्थल चिह्नित करने के निर्देश दिए गए है।
निगम आयुक्त के एल मीणा ने शुक्रवार को शहरी क्षेत्र में संचालित हो रहे कई स्थाई व अस्थाई कैंप का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के बाद आयुक्त ने बताया कि कैंप स्थल पर जो कमियां सामने आई, उनको नोट किया गया है। प्रभारियों के साथ चर्चा भी की गई है। जल्द सभी व्यवस्थाओं को और सुद़ढ कर दिया जाएगा।
महंगाई राहत कैंप में आमजन को हो रही परेशानियों का मुद्दा हम लगातार उठा रहे है। कैंप स्थलों पर लंबी कतारें, बार-बार डाउन हो रहे सर्वर, इंटरनेट की धीमी स्पीड, कैंप स्थलों में पर्याप्त स्थान का अभाव, धूप में लग रही कतारें सहित विभिन्न समस्याओं को उठाकर प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट किया है। अब निगम प्रशासन ने इन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए निस्तारण के प्रयास शुरु कर दिए है।
0 Comments