जोधपुर। मतोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम पड़ासला में 12 अप्रैल को लगभग आधा दर्जन बदमाश लोहे के हथियार लेकर विध्वा ब्राह्मण महिला के पुश्तैनी कब्जासुद घर में घुसकर लज्जाभंग करते हुए मारपीट की व एक गर्भवती महिला द्वारा बीच बचाव करने पर बदमाशों द्वारा धक्का देने पर ज्यादा ब्लेडिंग होने की वजह से ओसियां सरकारी अस्पताल में समय से पूर्व डिलीवरी करवानी पड़ी साथ ही पत्थर से बना ढालिया, सरकारी अनुदान प्राप्त शौचालय व पशुबाड़ा को सरियो एवं घणीयों से जबरन तोड़ दिया तथा बीच बचाव करने आए उनके परिवार के 4-5 लोगो पर हमला करने के मामले में विप्रसेना प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यनारायण जोशी ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी थी उसी को लेकर मतोड़ा थानाधिकारी मगाराम ने बताया कि उक्त मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके मजिस्ट्रेट के सामने पेस करके जेल भेज दिया व अन्य आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा
ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी पहुंचेंगे पिड़त परिवार से मिलने पड़ासला-
विप्रसेना प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यनारायण जोशी ने बताया कि उक्त घटना के संदर्भ में परशुराम सेना अध्यक्ष दिनेश राणेजा समेत समाज के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी समर्थकों के साथ पिड़त परिवार से मिलने के लिए पड़ासला आ रहे है व प्रशासन के सामने जायज मांग रखेंगे।
बाईट- 1- मघाराम, थानाधिकारी मतोड़ा
2- सत्यनारायण जोशी, विप्रसेना प्रदेश उपाध्यक्ष
0 Comments