Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

कैंपर-पिकअप ले रही है जान, दो हादसों में एक की मौत, 6 घायल

India-1stNews




बीकानेर। जिले के महाजन थाना इलाके में कैम्पर व अल्टो के बीच भिड़ंत में एक जने की मौत हो गई। जबकि चार अन्य घायल हो गये है। जिनका पीबीएम में उपचार चल रहा है। जानकारी मिली है कि महाजन के पास कैम्पर व अल्टो कार के बीच आमने सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में कैम्पर चालक शांतिलाल के अलावा अल्टो कार में सवार सभी जने घायल हो गये। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद पीबीएम अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान अल्टो में सवार गुलाबगढ़ पल्लू निवासी तीस वर्षीय बस्सीराम की मौत हो गई। वहीं अल्टो कार में सवार मोरखाना निवासी 45 वर्षीय रामसिंह, 50 वर्षीय सुखराम व 28 वर्षीय रामेश जाट घायल हो गये है। जिनका इलाज पीबीएम में चल रहा है।

कार- पिकअप की टक्कर में दो लोग घायल उधर नोखा थाना इलाके में एक कार और पिकअप की आपस में टक्कर हो गई जिससे 2 व्यक्ति घायल हो गए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नोखा गांव के बाइपास के समीप पिकअप व स्विफ्ट डिजायर कार की इस भिड़ंत में नोखा निवासी सुनील सुथार व गोविंद के चोटें आई है। वे कार में सवार रहे। उन्हें इलाज के लिए नोखा के बागड़ी रेफरल अस्पताल ले जाया गया जहाँ दोनों का प्राथमिक उपचार किया गया व फिर बीकानेर रेफर किया गया है।

Post a Comment

0 Comments