राजस्थान में बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों का सिलसिला आज आठवीं बोर्ड परीक्षा (RBSE 8th Result) का परिणाम से शुरू हो गया है। आठवीं बोर्ड परीक्षा में लगभग 13 लाख विद्यार्थियों ने भाग लिया है। जिसका परिणाम आज यानि दिनांक 17 मई 2023 को घोषित कर दिया गया है।
आठवीं बोर्ड (RBSE 8th Result) का परिणाम राजस्थान के शिक्षा मंत्री डॉ बुलाकी दास कल्ला ने विभाग की वेबसाइट पर क्लिक कर घोषित किया। आप इस लिंक पर आठवीं बोर्ड का परिणाम देख सकते है …
इस राज शाला दर्पण की वेबसाइट पर आपको फिलहाल आठवीं बोर्ड का रिजल्ट मिलेगा। रिजल्ट में मार्क्स की जगह ग्रेड दिए जा रहे है।
इन ग्रेड से पता चलेगा की स्टूडेंट के कितने प्रतिशत मार्क्स आये है। A ग्रेड का मतलब 86 से 00, B ग्रेड का मतलब 71 से 85, C ग्रेड का मतलब 51 से 70 प्रतिशत से है। जिस स्टूडेंट के E ग्रेड का मतलब स्टूडेंट्स को फिर से एग्जाम देना होगा। E ग्रेड वाले स्टूडेंट को कक्षा 9 में प्रमोट नहीं किया जाएगा।
शिक्षा निदेशालय के शिक्षा विभागीय परीक्षा के पंजीयक कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में षिक्षा मंत्री ने बताया कि इस परीक्षा में प्रदेश भर से कुल 13 लाख 5 हजार 355 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए। इनमें जयपुर जिले के सर्वाधिक 1 लाख 23 हजार 933 परीक्षार्थी शामिल हुए, वहीं जैसलमेर से सबसे कम 14 हजार 303 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।
शिक्षा मंत्री ने बताया कि 12 लाख 33 हजार 702 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए हैं। कुल परीक्षा परिणाम 94.50 प्रतिशत रहा। उन्होंने बताया कि परीक्षा में ग्रेडिंग प्रणाली का प्रावधान था। इस आधार पर 95 हजार 226 परीक्षार्थियों ने ए ग्रेड, 4 लाख 74 हजार 924 परीक्षार्थियों ने बी ग्रेड, 5 लाख 76 हजार 782 परीक्षार्थियों ने सी ग्रेड एवं 86 हजार 770 परीक्षार्थियों ने डी ग्रेड प्राप्त किया। वहीं 86 हजार 777 परीक्षार्थी पूरक घोषित हुए।
डाॅ. कल्ला ने बताया कि 2 हजार 438 परीक्षार्थियों का परिणाम विविध कारणों से रोका गया है, जिसे बाद में जारी किया जाएगा।
इस दौरान शिक्षा मंत्री डाॅ. कल्ला ने ए गे्रड प्राप्त करने वाली अजमेर की सबरीन बानो तथा उदयपुर के जय सोनी से दूरभाष पर बात की तथा इन्हें बेहतर परिणाम की शुभकामनाएं दी। उन्होंने सभी सफल विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने बताया कि आठवीं बोर्ड का परिणाम रिकाॅर्ड समय में जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि परीक्षा परिणाम शाला दर्पण पोर्टल के 5वीं-8वीं पेज के रिजल्ट टैब में उपलब्ध रहेगा।
इस दौरान अतिरिक्त निदेषक रचना भाटिया, पंजीयक रामस्वरूप जांगिड़, सहायक निदेशक अनिल व्यास, रजनीश भारद्वाज और अनुभाग प्रभारी गणेश बोहरा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
0 Comments