बीकानेर। युवक का अपहरण कर मारीपट करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नयाशहर थाने में जीवननाथ जी बगेची के पास रहने वाले बाबूलाल विश्रोई ने राजु विश्रोई पुत्र मनफूल निवासी जीवणनाथ बची के पास व 5 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 8 मई की शाम को करीब साढ़े छ बजे के आसपास की है। प्रार्थी ने बताया कि वह अपने घर पर था। इस दौरान आरोपी आए और उसे जबरन घर से उठाकर अपहरण कर ले गए। प्रार्थी ने बताया कि आरोपी उसे विश्वविद्यालय के सामने औरण में ले गए। जहां पर आरोपियों ने प्रार्थी के साथ बैल्ट, लाठियों और चाकू से हमला किया। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने इस दोरान उसकी जेब से पैसे भी निकाल लिए और ले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
0 Comments