Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

स्कूटी पर जा रहे बुजुर्ग दंपत्ती से बदमाशों ने छीना बैग

India-1stNews




बीकानेर के पब्लिक पार्क, रेलवे स्टेडियम, मॉडर्न मार्किट के आसपास के क्षेत्र में चोर, बदमाश व लुटेरे सक्रिय है। यहां अनेक वारदातें हुई है। एक बार फिर बदमाशों ने उसी स्थान पर स्कूटी पर जा रही बुजुर्ग दंपत्ती को गच्चा दिया। जहां पिछले दिनों जयपुर से शादी समारोह में बीकानेर आये पति-पत्नी के साथ वारदात हुई। इसकी रिपोर्ट करणी नगर पवनपुरी क्षेत्र निवासी ओमप्रकाश व्यास ने कोटगेट पुलिस थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ दी है। रिपोर्ट में बताया कि वह और उनकी पत्नी स्कूटी पर जा रहे थे। जब रेलवे स्टेडियम के आसपास पहुंचे तो पीछे से बाइक पर सवार होकर आये दो बदमाश उसकी पत्नी के हाथ से बैग छीन फरार हो गये। बैग में दो हजार रुपये, मोबाइल, अंगूठी व कानों के झूमके बताये जा रहे है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Post a Comment

0 Comments