बीकानेर । फड़ बाजार स्थित दुकान पर तोडफ़ोड़ करने और मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में कोटगेट थाने में कमला कॉलोनी निवासी उदित सजदेव ने उस्मान पुत्र अरमाल मुगल व 10-12 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना फड़ बाजार में सुबह करीब 11 बजे के आसपास की है। परिवादी का आरोप है कि आरोपी उसकी दुकान पर आए और उसके, उसके चाचा व भाई के साथ मारपीट की। इस दौरान आरोपियों ने दुकान में तोडफ़ोड़ करते हुए गल्ले से करीब 83 हजार रुपए निकालकर लिए। परिवादी का आरोप है कि आरोपियों ने घटनाक्रम के वक्त दुकान पर मौजूद ग्राहक के साथ भी मारपीट की और बुलेट बाइक गाड़ी में तोडफोड़ भी की। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
0 Comments