Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

रांका ने शुरू की हर जरूरतमंद लोगों के लिए निशुल्क पानी टैंकर व्यवस्था, इन नम्बरों पर करे संपर्क

India-1stNews





पहले दो दिन पशु-पक्षियों के लिए कुंडियों व खेळियों में होगी सप्लाई

विपदा में की गई सहायता ही सच्ची समाजसेवा : डॉ. नीरज के.पवन

बीकानेर। नहरबंदी व भीषण गर्मी के चलते रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट व पूनमचंद झंवरी देवी कच्छावा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा नि:शुल्क पानी टैंकर की व्यवस्था का मंगलवार को शुभारम्भ किया गया। ट्रस्ट के पवन महनोत ने बताया कि नि:शुल्क पानी टैंकर व्यवस्था का शुभारम्भ समाजसेविका सूरजदेवी रांका, संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के.पवन द्वारा किया गया। पूर्व यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका ने बताया कि नि:शुल्क पानी टैंकर से फिलहाल दो दिन तक पशु-पक्षियों के लिए निर्धारित जल कुंडियों और गौमाता के जल पीने की व्यवस्था की जाएगी। इसके बाद जिन क्षेत्रों में पानी की किल्लत है वहां सार्वजनिक जल वितरण व्यवस्था करवाई जाएगी। जल टैंकर व्यवस्था शुभारम्भ अवसर पर समाजसेवी गणेशमल बोथरा, जेठमल सेठिया, मोहनलाल कच्छावा, रामदयाल कच्छावा, पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, डॉ भगवान सिंह मेड़तिया, देहात युवामोर्चा अध्यक्ष जसराज सिवर, राजेन्द्र शर्मा, ओम राजपुरोहित, जितेन्द्र राजवी, दिनेश सांखला, भगवती प्रसाद गौड़, तेजाराम राव, जितेंद्रसिंह भाटी, सिद्धार्थ असवाल, गोविंद वाल्मीकि, रतन जयपाल, राजेन्द्र व्यास, पंकज गहलोत, पानमल डागा, अजित सिंह चारण आदि उपस्थित रहे।







Post a Comment

0 Comments