Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

फॉरेस्ट रेंजर पर लगे अवैध वसूली का आरोप

India-1stNews





बीकानेर। फॉरेस्ट रेंजर द्वारा किसान को किसान को डरा धमका कर ₹11000 की अवैध वसूली करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार माडिया गांव निवासी देवीलाल बिश्नोई पुत्र बंशीलाल बिश्नोई ने उप वन संरक्षक अधिकारी वन विभाग बीकानेर को परिवाद देकर फॉरेस्ट रेंजर राकेश सक्सेना और लिखमाराम के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने का प्रार्थना पत्र पेश किया। परिवादी देवीलाल बिश्नोई ने बताया कि दिनांक 12:05 2023 को सुबह करीब 8:00 बजे मे ट्रैक्टर ट्रॉली मैं मेरे खेत से सुखी लकड़ी भरकर मेरे रिश्तेदार के यहां खाली करने जा रहा था तो मुझे विकास आंटी के पास वन विभाग नोखा के राकेश सक्सेना व लिखनी राम  तथा एक अन्य ने मेरा ट्रैक्टर रुकवाया और कहा कि तेरे ट्रैक्टर ट्रॉली में लकड़ियां भरी हुई है जिसकी ₹25000 की डीडी बनेगी या फिर ₹11000 हमें देकर मामला यहां ही निपटा लो हम आपको छोड़ देंगे तब मैंने कहा कि यह तो मेरे खेत की फॉग की लकड़ियां है मैं इनको रिश्तेदार के यहां खाली करने जा रहा हूं मैं कोई अवैध लकड़ियों का कार्य नहीं करता हूं तब वन विभाग के कर्मचारियों ने मेरे से खाली कागजात पर साइन करवा लिए तथा मेरा फोन छीन लिया और मुझे डराया धमकाया कि तेरे ऊपर मुकदमा बनाएंगे और ₹25000 की डीडी भी तेरे से जमा करवाएंगे तब तेरी अकल ठिकाने आएगी तब मैंने डर के मारे राकेश सक्सेना को ₹11000 नगद दे दिए और मैंने उनसे कहा कि इसकी कोई रसीद या डीडी मुझे दो तब राकेश सक्सेना और लिखनी राम ने कहा कि हमसे ज्यादा जबान लड़ाई तो तेरी लकड़ी और यहां खाली करवा लेंगे तो यहां से भाग जा फिर मैं वहां से रवाना होगया।


Post a Comment

0 Comments