Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

नाकाबंदी: बीकानेर शहर में चौक-चौराहे पर पुलिस की पैनी नज़र, छुट्टी के दिन भी कट रहे चालान

India-1stNews




अगर आप शहर के प्रमुख चौक-चौराहे और हाइवे सें गुजर रहे है तो हो जाइये सावधान क्योंकि आज बीकानेर पुलिस ने हेलमेट चेकिंग अभियान चला रखा है। रविवार शांय को शहर के अलग- अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस दुपहिया और चौपहिया वाहनो की जांच करती नजर आई।

नयाशहर थाना इलाके में प्रमुख चौराहे पुगल फाँटा सर्किल, करमीसर फांटा, मुरलीधर व्यास कॉलोनी में अग्निश्मन सर्किल, रोड न:5 सहित अन्य जगहों पर पुलिसकर्मी पुरे लवाजमे के साथ नजर आए। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने बिना हेलमेट व अन्य मद में चालान काटे। कई जगह पुलिस व आमजन में चालान को लेकर विरोध भी हुआ तो कंही मान मनुहार और वीआईपी सें फोन पर बात कर चालान ना काटने की बात होते भी दिखी।


नयाशहर थाना क्षेत्र में बड़े पुलिस अधिकारी भी मौक़े पर डटे दिखे। रविवार का दिन होने के कारण लोगों की सड़को पर आमदिनों सें ज्यादा आवाजाही दिखी। वंही जिनके चालान कटे वो दबी जुबां सें कहते नजर आए कि पुलिस को भी हमारी छुट्टी का दिन ही मिला। कुछ तो यह भी कहते नजर आए कि कॉलोनीयों की सड़को पर पुलिस की अकस्मात चेकिंग का क्या औचित्य! अगर चेकिंग हो तो हाइवे पर होनी चाहिए क्योंकि वंहा गाड़ियों की स्पीड अधिक होने हादसा होने का खतरा बना रहता है। बहराल पुलिस के जवान बिना किसी बात की परवाह किए चालान काटने में मशगुल दिखाई दिए।

Post a Comment

0 Comments