Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बिड़ी सिगरेट के हॉलसेल गोदाम में नकबजनी करने वाले शातिर नकबजन को किया गया गिरफ्तार

India-1stNews




अक्टूबर में एक गोदाम से लेपटॉप और सिगरेट के 90 डंडे चोरी के मामले में पुलिस ने मार्च में एफआईआर दर्ज की और मई में संदिग्धों की गिरफ्तारी की है। मामला कोटगेट थाने का है, जहां अनिल गहलोत ने नौ मार्च को एफआईआर दर्ज कराई कि 25 अक्टूबर को उसके गोदाम से तीन-चार लड़कों ने लेपटॉप व सिगरेट के 90 डंडे चोरी कर लिए।

अनिल गहलोत की एफआईआर के आधार पर पुलिस लंबे समय से छानबीन कर रही थी। इस दौरान थानाधिकारी गोविन्द सिंह चारण ने थाना स्तर पर टीम गठित कर घटनास्थल का निरीक्षण किया। आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की मदद से अज्ञात नकबजनों को चिन्हित कर तलाश शुरु की गई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ही कई युवकों से पूछताछ की गई। पुलिस ने अपने मुखबीरों को भी सक्रिय किया। इस दौरान मिले सबूतों के आधार पर पुलिस ने विनित धोबी (20) निवासी धोबियों का मोहल्ला, देव बगैड़िया (22) निवासी धोबियों का मौहल्ला, आनन्द मारु (20) निवासी बीदासर बारी के बाहर से पुछताछ की। इस दौरान नकबजनों ने लक्ष्मी होटल वाली गली में स्थित गोदाम में नकबजनी की वारदात स्वीकार की। यहां से लेपटॉप और सिगरेट के पैकेट ले जाना भी स्वीकार किया। इस कार्रवाई में थानाधिकारी गोविन्द सिंह चारण, हेड कांस्टेबल अशोक पाल, कांस्टेबल संपतलाल, संजय कुमार, नरेश कुमार की विशेष भूमिका रही।


Post a Comment

0 Comments