बीकानेर। अतिक्रमण मुक्त बीकानेर अभियान के तहत संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन के निर्देशानुसार निरन्तर कार्यवाही की जा रही है। शनिवार को सुबह करीब 10-11 बजे कोटगेट से स्टेशन की ओर जाने वाले मार्ग तक दुकानों के शटर से बाहर आई चौकियों व काउंटर को हटवाया गया। कोटगेट से लेकर कोटगेट थाने यानि स्टेशन रोड तक की जो भी अतिक्रमण पाए गए उन्हें हटवाया गया। डीसी डॉ. नीरज के. पवन ने दुकानदारों को चेतावनी भी दी कि शटर से बाहर बिल्कुल भी न आएं अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जा सकती है। इससे पहले शुक्रवार को गंगाशहर क्षेत्र में भी अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई थी।बीकानेर संभागीय आयुक्त डा. नीरज के. पवन ने उपनगरीय क्षेत्र गंगा शहर स्थित सेटेलाइट अस्पताल के आगे से स्वयं ने मौके पर जाकर चौथी बार सब्जी, फल और अन्य ठेले हटाए। कल भरी दोपहरी में संभागीय आयुक्त ने उन्हीं ठेले को फिर से हटाया जो वे खुद ही पहले कई बार हटा चुके हैं।
पीड़ित लोग कलक्टर एवं न्यास अध्यक्ष पास गए। शिष्ट मंडल ने लिखित में दिया कि न्यास उनको सब्जी फल बेचने के लिए आस पास व्यावसायिक मूल्य पर जमीन दें। वे सभी अस्पताल के आगे से अपने ठेले हटा लेंगे।दरअसल, कोटगेट के अंदर भी अतिक्रमण के कारण यातायात प्रभावित हो रहा है, जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों द्वारा संभागीय आयुक्त को की। जिस पर आयुक्त स्वयं कोटगेट के अंदर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। बताया जा रहा है कि यहां पर भी अतिक्रमण हटाया जाएगा। अभी दो बजे वो कोलायत के लिए निकल चुके जहाँ भी पहले दो बार अतिक्रमण हटाया जा चुका है आज फिर शिकायत मिलने के कारण अतिक्रमण दस्ते के साथ रवाना हो गए है।
0 Comments