बीकानेर। विद्यार्थियों में छिपी प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से अरुणोदय विद्या मंदिर द्वारा समर कैंप आयोजित किया जा रहा है। कैंप 17 से 27 मई तक चलेगा। समर कैंप का समय सुबह 8:00 से दोपहर 11:00 तक रहेगा। यह समर कैंप अरुणोदय विद्या मंदिर, नई लेन, गंगाशहर में लगाया जाएगा। समर कैंप में आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों को 4 वर्गों में विभाजित किया गया है।
समर कैंप फॉर किड्स है जिसमें 6 वर्ष से ऊपर तक के बच्चे भाग ले सकते हैं। इस समर कैंप की अवधि 10दिन तक है इसमें बच्चों को कलरिंग व क्राफ्टिंग, डांस, कराटे, मेहंदी इत्यादि गतिविधियां सिखाई जाएंगी।
इसके अतिरिक्त विद्यालय परिसर में नए विचारों या नए समाधान हेतु सजग किया जाता है। अरुणोदय विद्यालय के निर्देशक रामचन्द्र आचार्य ने बताया कि इस तरह के कैम्प से बच्चों का सृजनात्मक और रचनात्मक विकास के साथ सर्वांगीण विकास होता है।
0 Comments