बीकानेर। बीकानेर में हत्या की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक जने के साथ मारपीट के बाद गंभीर घायल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हालांकि अभी तक न तो मामले की पूरी तरह से पुष्टि हो पाई है और न ही आरोपियों के बारे में कोई खबर सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक मामला महाजन थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि हजारीराम गोदारा सहित चार-पांच लोगों ने ढाणी में घुसकर एक जने पर जानलेवा हमला बोल दिया। बताया जा रहा है कि इस हमले में पारस भाट गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक अर्जुनसर निवासी बताया जा रहा है। मृतक के भाई ने हत्या का आरोप लगाते हुवे मुकदमा दर्ज करवाया है।
0 Comments