Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

जनचेतना शिविर आयोजित, समाज में फैलने वाली कुरितियों पर राठौड़ ने किया प्रेरित

India-1stNews




बीकानेर। बी. जे. एस. रामपुरिया जैन विधि महाविद्यालय के छात्रनेता दीपेन्द्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में शुक्रवार को जनचेतना शिविर का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें गरीब व विधि की समझ ना रखने वाले लोगों को विधि के प्रति प्रेरित किया गया। साथ ही समाज में फैलने वाली कुरितियों के प्रति जैसे- बाल-विवाह, अट्टा-सट्‌टा कुप्रथा इत्यादि को लेकर राठौड़ जनता को प्रेरित कर रहे है व इनके दुष्परिणाम बता रहे है। जनचेतना शिविर में मौके पर दीपेन्द्र सिंह राठौड़ (छात्रनेता), ज्योति चांडक, रियाज पठान, तोसिफ शाह व समस्त टीम मौजूद रही।

छात्रनेता राठौड़ का कहना है कि उन्हें यह प्रेरणा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनन्त जोशी व श्रीमती रैना शर्मा (सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला व सेशन न्यायधीश) से मिली ।

Post a Comment

0 Comments