Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

ड्यूटी जॉइन करने जा रहा JEN ऑटो में बैग भुला,ड्राइवर ने 50 हजार व बैग लौटाया

India-1stNews




बीकानेर। जल्दबाजी में कई बार लोगो अपने सामानों की ध्यान नहीं रख पाते। इसी लापरवाही के चलते या तो सामान साथ ले जाना भूल जाते हैं। या कोई उन्हें चोरी करके ले जाता है। कोटा में भी ऐसा ही मामला देखने को मिला। ड्यूटी जॉइन करने के चक्कर मे एक JEN अपना सामान ऑटो में भी भूल गया। ऑटो ड्राइवर ने ईमानदारी दिखाते हुए बैग को थाने में जमा करवा दिया। पुलिस ने बैग चेक किया तो उसमें 50 हजार रूपए व जरूरी कागजात मिले। पुलिस ने बैग मालिक से सम्पर्क कर थाने बुलाया और बैग व रूपए लौटाए। घटना गुमानपुरा थाना क्षेत्र की है।

गुमानपुरा थाना हेड कांस्टेबल विश्राम मीणा ने बताया कि बीकानेर निवासी रामगोपाल भादू की पोस्टिंग JEN पद पर रावतभाटा नगर पालिका में हुई। जॉइनिंग के लिए रामगोपाल गुरुवार 5 बजे ट्रेन से कोटा पहुंचे। फिर स्टेशन से ऑटो में सवार होकर घोड़ा बाबा सर्किल पर रावतभाटा बस स्टैंड पहुंचे। यहां रावतभाटा जाने के लिए बस खड़ी हुई थी। जल्दबाजी में उन्होंने ने ऑटो से बैग निकालकर बस में रख दिया। लेकिन पीछे रखा बैग ऑटो में भी भूल गए। बस रावतभाटा के लिए रवाना हो गई।

ऑटो ड्राइवर हेमराज भी वहां से निकल गया। कुछ देर बाद ऑटो ड्राइवर को पीछे बैग रखे होने का एहसास हुआ। ऑटो ड्राइवर वापस बस स्टैंड पर आया। लेकिन बैग मालिक नही मिला। वो सीधा थाने पहुंचा और बैग को पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने बैग चेक किया तो उसमें 50 हजार रूपए व जरूरी कागजात थे। पुलिस ने कागजात से बैग मालिक का पता किया। मिले एड्रेस पर गांव में बात की। अगले दिन बैग मालिक को कोटा बुलाया और बैग सहित रूपए वापस लौटाए।

Post a Comment

0 Comments