Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर में ये NGO दे रहा निःशुल्क कोचिंग क्लासेज,रहा CET का शानदार परिणाम

India-1stNews





बीकानेर। NGO सुलुक हेल्पिंग फाउंडेशन की तरफ से लगाई जा रही निःशुल्क कोचिंग क्लासेज सर्वोदय बस्ती ,बीकानेर में CET सीनियर सेकंडरी लेवल परीक्षा में 21 और CET ग्रेजुएशन लेवल परीक्षा में 11 स्टूडेंट्स ने अच्छे मार्क हासिल कर इसको क्वालीफाई कर लिया है कोचिंग में रेगुलर 50 प्रतिभावान स्टूडेंट्स मे से 32 बच्चो ने CET क्लियर कर लिया है। इसमें 17 लड़के और 15 लड़कियां है  और इसमे अच्छे नम्बर हासिल किए है। स्टूडेंट्स की संख्या और भी हो सकती है । क्योंकि अभी गांव के स्टूडेंट्स से सम्पर्क नही हो पाया है । 

टीम राहे सुलुक प्रवक्ता ने बताया की बहुत सारे हमारे भाईयो ने सुलुक हेल्पिंग फाउंडेशन टीम और कोचिंग के बच्चों की हर तरह से मदद की इन सब का में शुक्रिया अदा करता हूं
जिनमे जावेद सिद्दीकी साहब, उमर फारूक(अनुसंधान अधिकारी), ज़फ़र मास्टर(MPT), शहजाद(बॉबी ), साजिद सुलेमानी(पूर्व सदस्य केंद्रीय पुरातत्व विभाग), मकसूद साहब(पूर्व महापौर), रमजान कछावा(पार्षद), सलीम सोढ़ा(सद्स्य राजस्थान मदरसा बोर्ड) मुहम्मद अली चौहान(अध्यक्ष डीडु सिपाही समाज), मुमताज़ अली चौहान, कुदरत अली चौहान, मुहम्मद रफीक चौहान(रिटायर्ड स्टेशन मास्टर), अली शेर, अय्यूब साहब(सिमरन होटल), इक़बाल समेजा, मोहम्मद अज़ीज़, मुफ़्ती अशफ़ाक़ गौरी, डॉ मुहम्मद युसूफ, अता हुसैन कादरी(प्रदेश सहसंयोजक अल्पसंख्यक कांग्रेस), मुख्तयार सिसोदिया, डॉ अबरार(CMHO), सद्दीक पड़िहार, अब्दुल वहीद(नर्सिंग प्रिंसिपल), अख्तर कलीम(पूर्व पार्षद), मुहम्मद युनूस, जंगशेर अली, अमजद अब्बासी, महबूब रंगरेज, मुहम्मद फारूक(रिटायर्ड प्रधानाचार्य), मुहम्मद हारून(रिटायर्ड प्रधानाचार्य), अकबर अली भाटी(कॉन्ट्रैक्टर), मुहम्मद मूसा सर, रफ़ीक़ अली चौहान( चलवा जी), डॉ अनीस चौहान(PBM हॉस्पिटल), इफ्तेखार हैं।

Post a Comment

0 Comments