बीकानेर। नयाशहर थाना पुलिस ने आज बाइक चोरी की वारदातों का खुलासा किया है। पुलिस ने अलग अलग जगह से चोरी हुई कुल 09 मोटर साइकिल बरामद की है।
नया शहर पुलिस ने अपने इलाके में लगातार बढती मोटर साइकिल वारदातों को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम सहित पुलिस अधिकारिओं ने प्रतिदिन हो रही मोटर साइकिल चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए टीम बनाकर अलग अलग जगहों पुलिस कर्मियों को लगाया।
मोनिका विश्नोई पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी द्वरा थाना स्तर पर देवाराम हैडकानि, राकेश कानि, रामदयाल कानि, कैलाश कानि की टीम गठित की। इस टीम ने मोटर साइकिल चोरी करने वालों की रैकी करते हुए विधि से संघर्षरत किशोर को दस्तयाब कर पूछताछ करने पर 09 मोटर साइकिल बरामद अलग अलग ठिकानों से बरामद की।
वारदात का तरीका: विधि से संघर्षरत किशोर महंगे शौक के लिए मोटर साइकिल चोरी की वारदातों को लगातार अंजाम देता था। विशेषकर भीड़भाड़ क्षेत्र जैसे अस्पताल, बड़े शोरूम और गाड़ी स्टैंड के पास खड़ा रहता और मोटर साइकिल की रैकी कर चिन्हित कर लेता। CCTV कैमरे में अपनी पहचान छुपाने के लिए चेहरा कपड़े से ढक कर रखता और वारदात का अंजाम देता। ये अपने पास मास्टर चाबी रखता जिससे जैसे ही मोटर साइकिल में चाबी लगती मोटर साइकिल लेकर फरार हो जाता।
0 Comments