Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

आए थे इलाज कराने, पर होगए 20 हजार रुपये पार

India-1stNews





बीकानेर। नोखा जिला अस्पताल में जेबकतरे फिर से सक्रिय हो गए हैं। यहां सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं होने और अस्पताल में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्डिंग नहीं होने का फायदा भी चोर उठा रहे हैं। शनिवार को जिला अस्पताल में अपने भांजे का इलाज कराने आए एक व्यक्ति की जेब से 20 हजार रुपए पार हो गए। पीडि़त वार्ड दो निवासी लक्ष्मीनारायण नाई ने बताया कि वह सुबह भांजे का इलाज कराने के लिए अस्पताल में आया था। वह हड्डी रोग विशेषज्ञ चिकित्सक को दिखाने के लिए ओपीडी के बाहर लाइन में लगा था। इस दौरान भीड़ का फायदा उठाते हुए किसी ने उसकी जेब से 20 हजार रुपए पार कर लिए। जब वह डॉक्टर को दिखाने के बाद बाहर आकर जेब संभाली, रुपए गायब मिले। उसने जेब कटने की वारदात के बारे में अस्पताल के चिकित्सा कर्मियों को बताते हुए सीसीटीवी कैमरे के फुटेज दिखाने की बात कही, तो पता चला कि सीसीटीवी कैमरे तो खराब हैं और उनमें रिकॉर्डिंग भी नहीं होती है। कैमरे खराब होने से चोर की शिनाख्त भी नहीं हो पाई।

Post a Comment

0 Comments