Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

पीएम मोदी की आज बीकानेर में सभा, यात्रा के चलते बदला ट्रेफिक रूट, 25 हजार करोड़़ रुपए की परियोजनाओं का होगा लोकार्पण और शिलान्यास

India-1stNews









प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार शाम चार बजे बीकानेर पहुंचेंगे। वो यहां नौरंगदेसर में एक सभा को संबोधित करने के बाद वापस दिल्ली लौट जाएंगे। प्रधानमंत्री के साथ ही केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी भी नौरंगदेसर में मंच पर रहेंगे।


केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने बताया कि मोदी चार बजे बीकानेर आएंगे। वो नाल एयरफोर्स स्टेशन पहुंचेंगे। जहां भाजपा के वरिष्ठ नेता उनका स्वागत करेंगे। इसमें पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ शामिल होंगे। बाद में ये नेता मोदी के साथ ही विशेष हेलिकॉप्टर से नौरंगदेसर पहुंचेंगे। जहां मोदी ग्रीन एक्सप्रेस कॉरिडोर के पास ही बने हेलीपेड पर उतरेंगे। यहां से सभा स्थल की ओर जाएंगे। एक्सप्रेस वे के पास ही सभा स्थल तैयार किया गया है। मोदी करीब एक से डेढ़ घंटे बीकानेर रहेंगे। इसके बाद वो वापस नाल हवाई अड्‌डे हेलीकॉप्टर से आएंगे। यहां से वापस नई दिल्ली के लिए विशेष विमान से उड़ान भरेंगे।

गडकरी भी रहेंगे उपस्थित

नेशनल हाइवे ऑथोरिटी के इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी उपस्थित रहेंगे। गडकरी ही पिछले दिनों मोदी की सभा के संबंध में निरीक्षण करने आए थे। प्रधानमंत्री के साथ गडकरी भी मंच पर रहेंगे।

वसुंधरा राजे भी पहुंची

कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पहुँचने को लेकर सस्पेंस भी आखिरकार शनिवार सुबह ख़त्म हो गया। पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे सिंधिया आज सुबह बीकानेर पहुंची।

इनका होगा शिलान्यास

1. बीकानेर रेलवे स्टेशन का रिडवलपमेंट (450 करोड़ की लागत से)
2. चुरू-रतनगढ़ के बीच 43 किलोमीटर लम्बी रेलवे लाइन का दोहरीकरण

इनका लोकार्पण
1. अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस-वे (राजस्थान में करीब 500 किलोमीटर लम्बाई में)
-सांगरिया-रासिसर सेक्शन
-रासिसर-देवगढ़ सेक्शन
-देवगढ़-राजस्थान गुजरात बॉर्डर
2. ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर फेज एक (इंटरस्टेट ट्रांसमिशन लाइन)
3. बीकानेर से भिवाड़ी के बीच ट्रांसमिशन लाइन (राजस्थान के सोलर प्लांट से रिन्यूएबल एनर्जी भेजने का ट्रांसमिशन तंत्र)
4. ईएसआईसी अस्पताल (30 बेड क्षमता), इसकी क्षमता 100 बेड तक बढ़ाई जाएगी।


बीकानेर आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के चलते शनिवार को नाल एयरफोर्स स्टेशन से नौरंगदेसर तक का रास्ता सुरक्षा एजेंसियों की निगरानी में रहेगा। ऐसे में इस रास्ते पर आम वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा। प्रधानमन्त्री के कार्यक्रम के दौरान यातायात डायवर्जन किया गया है।

इस तरह बदलेगा रूट

जैसलमेर से बीकानेर शहर, श्रीगंगानगर, जयपुर जोधपुर की तरफ जाने वाले वाहनों को कोडमदेसर चौराहा-गांधी प्याऊ पर मार्ग परिवर्तित किया जायेगा। इसी क्रम में श्रीगंगानगर रोड़ से जोधपुर की ओर जाने वाले वाहनों को श्रीगंगानगर- जोधपुर बीछवाल बाईपास से पूर्व कल्पतरू गोदाम के पास रोका जायेगा । पूगल रोड़ से बीकानेर शहर में आने वाले सभी वाहनों को शोभासर बाईपास पर रोका जायेगा । श्रीगंगानगर मार्ग से आने वाले भारी वाहनों को कस्बा कालू से डायवर्जन कर श्रीडूंगरगढ की तरफ निकाला जाकर जयपुर - जोधपुर के मार्ग की तरफ निकाला जायेगा । भारी वाहनों का बीकानेर शहर में प्रवेश दिन में पूर्व से ही निषेध है ।

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल नौरंगदेसर में बीकानेर - जयपुर राजमार्ग के सभी वाहनों का डायवर्जन किया जायेगा। श्रीडूंगरगढ से बीकानेर आने वाले वाहनों को गुसाईसर से नापासर की तरफ डायवर्जन किया जायेगा। बीकानेर से जयपुर मार्ग के वाहनों को हल्दीराम प्याउ व जयपुर बाईपास से डायवर्जन कर नापासर के मार्ग होते हुए जयपुर की तरफ डायवर्जन किया जायेगा । श्रीगंगानगर, जोधपुर के मार्ग से जयपुर को जाने वाले वाहनों को जयपुर बाईपास से नापासर मार्ग की तरफ डायवर्जन किया जायेगा ।

बीकानेर पुलिस ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि बीकानेर - जयपुर मार्ग के अमृतसर-जामनगर भारतमाला एक्सप्रेस वे नौरंगदेसर में आयोजित कार्यक्रम में सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के लिए परिवर्तित (डायवर्जन) मार्ग का ही उपयोग करें।

Post a Comment

0 Comments