Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

युवक हुआ ठगी का शिकार, साइबर सेल ने 25 हजार करवाये रिफंड

India-1stNews







बीकानेर। जेएनवीसी थाना इलाके में रहने वाले महेन्द्र दत्त के पास एक अज्ञात जने का फोन आया जिसमें कॉलर ने एक नंबर पर 2 रुपये भेजने का कहा तो महेन्द्र दत्त ने 2 रुपये भेज दिये। उसके बाद महेन्द्र दत्त के खाते से करीब 27000 रुपये डेबिट हो गये। इस तरह से परिवादी के साथ फ्रोड हुआ। महेन्द्र दत्त ने तुरंत इसकी सूचना साइबर क्राईम रेस्पॉन्स सेल को दी। शिकायत प्राप्त होते ही सैल के प्रभारी देवेन्द्र उनि व सुश्री सुशीला कानि ने तकनीकी साधानों का उपयोग कर बैक ट्रांजेक्शन्स व युपीआई को ट्रेस किया और उसे फ्रॉड अमाण्ट को होल्ड करवाकर पीड़ित के खाते में 25000 रुपये रिफण्ड करवाये गये।

Post a Comment

0 Comments