राज्य की सभी सरकारी और निजी स्कूलों की कक्षा नवीं से बारहवीं कक्षाओं में नवीन प्रवेश अब 31 जुलाई तक हो सकेंगे। माध्यमिक शिक्षा निदेशक कानाराम ने स्कूलों में इन कक्षाओं में प्रवेश की तिथि बढ़ाने के आदेश जारी किए हैं। पहले इनमें प्रवेश की अंतिम तिथि 15 जुलाई निर्धारित थी। जिसे अब बढ़ाकर 31 जुलाई कर दिया गया है। इससे अब तक प्रवेश नहीं ले सकें विद्यार्थियों को प्रवेश लेने का अवसर मिलेगा। साथ ही सरकारी स्कूलों में नामांकन में बढ़ोतरी हो सकेगी। अनामांकित और ड्रॉप आउट बच्चों को स्कूलों से ज़ुड़ने और जोड़ने का मौका मिलेगा।
आठवीं तक प्रवेश पूरे साल होंगे
इसके अलावा पहली से आठवीं तक के बच्चों का प्रवेश शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत वर्ष पर्यन्त हो सकेंगे। निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 के तहत इन कक्षाओं में विद्यार्थियों को आयु के अनुसार वर्ष पर्यन्त प्रवेश दिया जा सकता है।
0 Comments