Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर, श्रीगंगानगर, चूरु और हनुमानगढ़ जिले के 36 पुलिसनिरीक्षक के किए गये तबादले, रेंज आईजी ओमप्रकाश ने जारी किए आदेश

India-1stNews






बीकानेर संभाग पुलिस में बड़े फेरबदल की सूची जारी हो चुकी है। आईजी ओमप्रकाश पासवान ने कुछ देर पहले संभाग के 36 पुलिस निरीक्षकों यानी इंस्पेक्टरों के तबादले कर दिए गए हैं। इसके साथ ही बीकानेर जिले के कुल 13 थानों के थाना प्रभारी बदलने तय हो गए हैं। 

बीकानेर नाल थानाधिकारी विक्रमसिंह को श्रीगंगानगर, ट्रैफिक इंचार्ज रमेश सर्वटा को श्रीगंगानगर, मुक्ताप्रसाद थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज चुरू, पूगल थानाधिकारी विकास विश्नोई को श्रीगंगानगर, लाइन में तैनात भवानी सिंह को हनुमानगढ़, महिला थाना प्रभारी रमेश कुमार न्योल को श्रीगंगानगर, जयनारायण व्यास कॉलोनी थानाधिकारी महावीर प्रसाद विश्नोई को चुरू, कोटगेट थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण को श्रीगंगानगर, नयाशहर थानाधिकारी वेदपाल शिवराण को हनुमानगढ़, नापासर थानाधिकारी महेश शीला को श्रीगंगानगर, लाइन में तैनात सुरेंद्र कुमार प्रजापत को श्रीगंगानगर, लाइन में तैनात सुमेरसिंह इंदा को श्रीगंगानगर, महाजन थानाधिकारी अनिल झाझरिया को श्रीगंगानगर भेजा गया है। वहीं 11 इंस्पेक्टरों को बीकानेर लाया जा रहा है। जिसमें श्रीगंगानगर से राजेश कुमार, श्रीमती राजेश, आलोक सिंह, सुरेंद्र, बलवंत राम, रामप्रताप, गणेश कुमार को बीकानेर लाया गया है। वहीं हनुमानगढ़ से मोनिका, नरेश कुमार गैरा, इंद्रचंद मीणा व सुदर्शन कुमार को बीकानेर लाया गया है। ऐसे में कुल 11 सीआई बीकानेर लाए गए हैं जिनमें से 7 सीआई श्रीगंगानगर से लाए जा रहे हैं। वहीं बीकानेर से 9 सीआई अकेले श्रीगंगानगर भेजे जा रहे हैं। देखा जाए तो बीकानेर और श्रीगंगानगर के बीच तबादलों की अदला बदली हुई है। 


बता दें कि इससे पहले सब इंस्पेक्टरों की सूची जारी हुई थी। जिसमें गंगाशहर थानाधिकारी नवनीत सिंह, जसरासर थानाधिकारी जगदीश प्रसाद व दंतौर थानाधिकारी देवीलाल का तबादला हो गया था। अब गंगाशहर, नाल, ट्रैफिक, महिला थाना, मुक्ताप्रसाद, पूगल, जयनारायण व्यास कॉलोनी, कोटगेट, नयाशहर, नापासर, महाजन, दंतौर व जसरासर थानों को नये थानाप्रभारी मिलने वाले हैं। 

थानों में पोस्टिंग हेतु भारी कसरत की जा रही है। पोस्टिंग की इस रेस में सबसे महत्वपूर्ण थानों की सूची में अब मुक्ताप्रसाद, जयनारायण व्यास कॉलोनी, गंगाशहर व कोटगेट का नाम है। हालांकि अगली सूची से यह लिस्ट और बड़ी भी हो जाएगी। सूची के अतिरिक्त सदर, लूणकरणसर, श्रीडूंगरगढ़, नोखा आदि थानों का नंबर भी बदलाव की रेस में शामिल हैं। 

उल्लेखनीय है कि बीकानेर सिटी में आपराधिक दृष्टि से मुक्ताप्रसाद थाना सबसे महत्वपूर्ण हैं। यहां किसी दबंग व लठबाज थानाधिकारी की जरूरत है। नये बने इस थाना क्षेत्र में अपराधियों व गैर कानूनी धंधों की भरमार है। इसी तरह जयनारायण व्यास कॉलोनी व गंगाशहर थाना संभालना भी हर किसी के बूते की बात नहीं। चुनावी माहौल में परफेक्ट थानाधिकारियों की पोस्टिंग ना हुई तो पुलिस की फजीहत होते ही देर ना लगेगी। विदित रहे गंगाशहर थाने को सीआई की जरूरत है। सीआई लगने पर यहां सब इंस्पेक्टर भी लगेंगे हैं, जिससे काम पूरी तरह होगा। थानाधिकारी सब इंस्पेक्टर होने पर सैकंड ऑफिसर प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर ही मिलते हैं। ऐसे में जिला बदली के बाद अब थानों की पोस्टिंग बड़ी महत्वपूर्ण होगी। देखें सूची




Post a Comment

0 Comments