बीकानेर। जयनारायण व्यास कॉलोनी निवासी ट्रांसपोर्टर के घर में घुसकर 80 लाख की रंगदारी मांगने के मामले में बीकानेर पुलिस को जल्द सफलता मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। मामला रोहित गोदारा से जुड़ा होने की वजह से सीधे दिनेश एम एन द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है। ऐसे में पुलिस भारी दबाव में है। सूत्रों के मुताबिक झमकू देवी के घर में घुसने वाले तीनों बदमाशों को चिन्हित कर लिया गया है। इनमें से एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है। वहीं अन्य दो भी पूर्व में पुलिस रिकॉर्ड में रहे बताते हैं।
सूत्रों के मुताबिक बीकानेर पुलिस की कुल 6 टीमें इन बदमाशों की तलाश में जुटी है। डीएसटी, साईबर, जयनारायण व्यास कॉलोनी सहित विभिन्न थाना अधिकारियों व पुलिस कर्मियों को मिलाकर टीमें गठित की गई है। बीकानेर रेंज आईजी ओमप्रकाश पासवान व एसपी तेजस्वनी गौतम के नेतृत्व में सभी टीमें कार्य कर रही है। बुधवार को आईजी स्वयं परिवादिया के घर तहकीकात हेतु पहुंचे थे। वहीं घटना की रात एसपी तेजस्वनी गौतम भी मौके पर पहुंची थी।
बता दें कि 17 जुलाई की शाम स्विफ्ट कार में सवार होकर आए तीन बदमाश व्यास कॉलोनी के 17-सी 139 नंबर मकान में घुस गए। घर में झमकू देवी व उसके तीन बच्चे थे। बदमाशों ने पूछा लक्ष्मीनारायण कहां है। महिला ने कहा वे बाहर गए हुए हैं। परिवादिया के अनुसार बदमाशों ने अस्सी लाख रुपए व सभी गहने देने की मांग की। ऐसा ना करने पर अपहरण कर जान से मारने की धमकी दी गई। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने अपने फोन से महिला को एक शख्स से बात करवाई। आवाज़ आई कि रोहित गोदारा बोल रहा हूं, अस्सी लाख रूपए दे दो। पुलिस का दावा है कि फोन पर बात करने वाला रोहित गोदारा ही था। वहीं बदमाश जिस स्विफ्ट कार में आए वह फर्जी नंबर की कार थी।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक मूलतः लूणकरणसर तहसील निवासी लक्ष्मीनारायण दिल्ली रहता है, वहां ट्रांसपोर्ट का काम करता है। उसने बच्चों की पढ़ाई के लिए जयनारायण व्यास कॉलोनी में किराए का मकान ले रखा है। बताया जा रहा रोहित अपने शुरुआती जीवन में जब रिपेयरिंग का काम करता था, जब से ही लक्ष्मीनारायण का परिचित था।
0 Comments