एक साथ छह ज्वैलर्स की दुकानों में लूट करने के बाद भाग रहे आठ-दस नकाबपोश बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक बदमाश मारा गया, जबकि बाकी भाग निकले। इन बदमाशों ने गुरुवार रात लूट श्रीडूंगरगढ़ के मोमासर गांव में की और यहां से भागते हुए चूरू और सीकर के गांवों में भाग गए। शेखावटी के रामगढ़ के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक लुटेरा मारा गया, जबकि बाकी माल सहित फरार हो गए।
घटना के अनुसार श्रीडूंगरगढ़ के मोमासर गांव में देर रात करीब दो बजे आठ-दस नकाबपोश पहुंचे। इन्होंने यहां एक ही बाजार में स्थित ज्वैलर्स की छह दुकानों से सामान चोरी किया। दुकानों में लगी तिजारियां तक निकालकर भाग गए। लाखों रुपए की ज्वैलरी के साथ भाग रहे इन बदमाशों को कुछ ग्रामीणों ने देख लिया था। इन ग्रामीणों ने ही पुलिस को सूचना दी। दरअसल, ग्रामीण वहां चल रहे जागरण में बैठे थे, इसलिए घटना के साही इन्हें पता चल गया। गांव वालों ने न सिर्फ पुलिस को सूचना दी, बल्कि अपनी निजी गाड़ियों में पुलिस के साथ पीछा भी किया। मोमासर चौकी के साथ ही श्रीडूगरगढ़ पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। दोनों ने पीछा किया तो बीकानेर-जयपुर नेशनल हाइवे पर रतनगढ़ पुलिस ने इनको घेर लिया। फतेहपुर पुलिस ने भी नाकेबंदी कर ली। तब तक लूट करके भाग रहे बदमाशों के पीछे बीकानेर, रतनगढ़, फतेहपुर और सीकर की पुलिस लग चुकी थी। रतनगढ़ में बदमाशों ने नाकाबंदी तोड़ दी और भाग गए। हाइवे पर खुद को असुरक्षित महसूस कियातो ये लोग हाइवे छोड़कर फिर से गांवों में घुस गए। रोलसाहबसर से ढांढण रोड होते हुए भागने का प्रयास किया। ढांढण शक्तिपीठ की ओरण भूमि में रामगढ़ पुलिस इनके सामने आई। जहां दोनों के बीच फायरिंग हुई। इस दौरान एक बदमाश मारा गया, पुलिस इस बदमाश को दबोचती, तब तक बाकी वहां से फरार हो गए। लूट का कोई सामान पुलिस बरामद नहीं कर पाई है। मुठभेड़ में 1 लुटेरे के मारे जाने की पुष्टि हो रही है, जबकि शेष कोई बदमाश पकड़ में नहीं आया। हालांकि पुलिस अभी भी इनके पीछे लगीे हुई है।
कल हुई थी पांच घरों में चोरी
बुधवार की रात श्रीडूंगरगढ़ के एक गांव में चोरी हुई। एक साथ पांच घरों में चोरों ने हाथ साफ करते हुए लाखों रुपए के आभूषण और नगदी पार कर लिए थे। यहां तक कि बच्चों का गुल्लक भी इन बदमाशों ने नहीं छोड़ा। इनमें एक भी बदमाश को पुलिस अब तक पकड़ नहीं पाई है।
दोनों मामलों में समानता
एक साथ पांच घरों में बुधवार रात को चोरी हुई और एक साथ छह दुकानों में गुरुवार की रात चोरी की गई। ये वारदातें एक जैसी है। माना जा रहा है कि जिन बदमाशों ने आडसर गांव में एक साथ पांच मकानों में हाथ साफ किया था, वो ही मोमासर में बड़ी वारदात को अंजाम दे गए।
आला अधिकारी पहुंचे मौके पर
घटना के बाद आईजी ओमप्रकाश के साथ ही बीकानेर एसपी तेजस्वनी गौतम भी मौके पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा चूरू एसपी भी मौके पर है। बदमाशों का पीछा अब तक किया जा रहा है।
0 Comments