Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

शिक्षा मंत्री कल्ला के घर के बाहर धरने पर बैठे रहने के दौरान वंचित विद्यार्थी मित्र की बिगड़ी तबीयत, देखें वीडियो

India-1stNews







बीकानेर। अपनी मांगों को लेकर पिछले 38 दिनों से शिक्षा निदेशालय के सामने धरने पर बैठे वंचित विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायकों ने आज शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला के पवनपुरी आवास के बाहर डेरा डाला। भरी गर्मी व उमस में घंटों बैठे धरनार्थियों में से एक धरनार्थी यशवंत की अचानक तबीयत बिगड़ गई। जिसे पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उसकी हालत ठीक बताई जा रही है। चिकित्सकों की माने तो अत्यधिक गर्मी के चलते यशवंत बेहोश हो गई थी। जिसे इलाज के बाद होश आया। यशवंत ने बताया कि उन्हें एक माह से उपर हो गया शिक्षा निदेशालय के सामने धरना देते हुए । किन्तु सरकार उनकी जायज मांग की ओर सुनवाई नहीं कर रही है। गौरतलब रहे कि पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायकों का पूर्व अनुभव यथा ग्राम पंचायत सहायक विद्यार्थी मित्र, प्रेरक, कम्प्युटर, अनुदेशक इत्यादि का आई.ए.एस. फार्मूला के अनुसार अनुभव नहीं जोड़ने, अप्रशिक्षित शिक्षा विभाग के कार्मिक तथा विद्यालय सहायकों पैरा टीचर शिक्षाकर्मी, मदरसा पैरा टीचर का सरकार अपने स्तर पर बी. एड., एस.टी.सी., डी.ई.एल. डी. या ब्रीज कोर्स करवाकर प्रशिक्षित करके 3600 ग्रेड पे निर्धारित करने, शिक्षा विभाग से संबंधित जो कि डिग्रियां है तथा बी.पी. एड., सी.पी.एड. लाईब्रेरियन, पी. जी. डी. सी.ए.बी.सी.ए. को जोड़ते हुए इन्हें पंचायत शिक्षक के कैडर में शामिल करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना दे रहे है।



Post a Comment

0 Comments