बीकानेर। नोखा के रासीसर गांव में मारपीट कर युवक की हत्या करने के आरोपी को नोखा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी मृतक युवक का पड़ोसी व पारिवारिक रिश्तेदार है। आरोपी ने बोलचाल होने पर युवक के साथ मारपीट कर हत्या कर दी थी।
नोखा थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि 22 जुलाई 2023 को रासीसर पुरोहितान बास निवासी जगदीश मेघवाल ने मुकदमा दर्ज करवाया कि 20 जुलाई 2023 को रात में उसके पुत्र केशरलाल बाइक से अपने घर से उसके घर आ रहा था। तभी रास्ता में मामूली बात को लेकर बाबूलाल, ताराचन्द व पन्नालाल की पत्नी व 2-3 अन्य व्यक्तियों ने पुत्र केशर लाल को घेर कर लाठी, सरियों एवं थाप मुक्कों से मारपीट की। उसकी पत्नी राधा दौड़कर उसके बेटे के पास गई तो पत्नी को धक्का देकर नीचे गिरा दिया।
अगले दिन हम बेटे केशरलाल को देशनोक अस्पताल लेकर गए तथा उसके बाद पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया जहां केशरलाल की मौत हो गई। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर थाना स्तर पर टीम गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया।
मामले में जांच व संकलित साक्ष्यों से मृतक केशरलाल की हत्या के आरोपी पुरोहितान बास रासीसर निवासी बाबूलाल मेघवाल के द्वारा करना पाया जाने पर आरोपी को दस्तयाब कर पूछताछ की गई। जांच में दोषी पाए जाने पर आरोपी बाबूलाल को गिरफ्तार किया गया हैं। आरोपी बाबूलाल मेघवाल मृतक केशरलाल का पड़ोसी व पारिवारिक रिश्तेदार हैं।
0 Comments