बीकानेर में बरसाती पानी देखने पहुंचा एक 19 साल का युवक बह गया। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद संदीप को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घर पर बहन रेखा खिलेरी को भाई की मौत की खबर मिली तो वो खुद डिग्गी में कूद गई। उसकी भी मौत हो गई।
पिछले दो दिन तक हुई तेज बारिश के बाद क्षेत्र के नालों में पानी नदी की तरह बह रहा है। इसी पानी को देखने के लिए बज्जू से संदीप खिलेरी (19) अपने दोस्तों के साथ बरसाती नदी देखने गया था। दोस्तों ने बताया- संदीप जहां खड़ा था, वहीं से मिट्टी कटकर आगे बह गई। संदीप भी बह गया। साथ आए दोस्तों और ग्रामीणों ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद संदीप को बाहर निकाला। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। उसे तुरंत बज्जू अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया।
संदीप की मौत की खबर सुनने के बाद घर में कोहराम मच गया। संदीप की बहन रेखा इस सदमे को सहन नहीं कर सकी। वो अपने भाई की मौत का पता चलने पर घर के पास ही सिंचाई डिग्गी में कूद गई। उसकी भी मौत हो गई।
सुबह साढ़े चार बजे पहुंचा पानी
बज्जू निवासी राधेश्याम पूनिया ने बताया- सुबह करीब साढ़े चार बजे पानी बज्जू तेजपुरा तक पहुंचा था। ये पानी गड़ियाला की तरफ से इधर आ रहा है। तेज गति से आ रहा पानी, जहां रास्ता मिला। वहीं, आगे बढ़ता चला गया। इसी पानी को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए।
पुलिस की जीप भी बह गई
उधर, बज्जू पुलिस भी गश्त कर रही है। पानी के आसपास पहुंचे लोगों को हटाने के लिए पुलिस पहुंची तो जीप पानी के पास ले गए। कुछ ही देर में जीप ही पानी की चपेट में आ गई। उस समय जीप में कई पुलिसकर्मी सवार थे। जैसे-तैसे स्थानीय लोगों ने जीप को रोका और किनारे पर लेकर आए।
0 Comments