बीकानेर। नाबालिग छात्रा के गायब होने के मामले में चल रहे आंदोलन में बड़ी खबर सामने आ रही है । श्रीडूंगरगढ़ बाजार बुधवार को भी पूर्ण बंद रखने की घोषणा कर दी गई है। बुधवार को बाजार बंद के साथ-साथ आक्रोश रैली निकाली जाएगी। धरना स्थल से ही सुबह 10 बजे पुलिस के खिलाफ आक्रोश रैली रवाना होगी एवं मुख्य रास्तों से होते हुए पुन: धरनास्थल पर पहुंचेगी और आक्रोश सभा आयोजित की जाएगी। मंगलवार के जैसे ही बुधवार को भी क्षेत्र की समस्त निजी स्कूलों को भी बंद रखने की अपील भी की गई है और बुधवार को सब्जीमंडी भी बंद रहेगी। घोषणा से पूर्व संघर्ष समिति की बैठक सिंधी धर्मशाला में आयोजित की गई। जिसमें कस्बे के व्यापार संगठनों, युनीयनों, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों आदि शामिल हुए। धरनास्थल पर आयोजित प्रेस वार्ता में व्यापार मंडल अध्यक्ष श्यामसुदंर पारीक ने पुलिस पर मामले को हल्के में लेने, जान बुझ कर आंदोलनकारियों पर बल प्रयोग कर उकसाने का आरोप लगाया है।
दिन भर चला धरना, हुई उठापटक, अनशन भी शुरू
मंगलवार रात तक पुलिस के हाथ खाली है और इस कारण लोगों में आक्रोश भी बढ़ गया है। मंगलवार को दिन भर बाजार बंद एवं पुलिस थाने के सामने धरना चला। जिसमें शामिल क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं, नेताओं और युवाओं ने संबोधित करते हुए अपना रोष जताया। दिन भर यहां लोगों ने आक्रोश जताया एवं सरदारशहर, राजलदेसर, रतनगढ़, बीदासर, बीकानेर आदि जगहों से सर्वसमाज के लोगों की टोलियां नारे लगाते हुए पहुंचती रही। संबोधनों दौर में कई बार मामला उत्तेजीत भी हुआ एवं सम्पत सारस्वत की अगुवाई में युवाओं ने मामले में विधायक के धरने पर नहीं पहुंचने के विरोध में पुतला भी जलाया। धरनास्थल पर मंगलवार को अनशन भी शुरू किया गया। पांच जने पहले दिन अनशन पर बैठे। मंगलवार को सरदारशहर कस्बा भी पूर्णतया बंद रहा एवं बीकानेर सराफा बाजार भी बंद रहा। दिन में एक बार हाईवे जाम का प्रयास भी किया गया तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर खदेड़ा।
बुधवार को सूडसर, नापासर भी बंद
मंगलवार को निकटवर्ती कस्बों में भी आंदोलन की आग फैली एवं निकटवर्ती कस्बे सूडसर, नापासर में भी बाजार बंद कर निर्णय लिया गया है। सूडसर में मुख्य बाजार स्थित पुस्तकालय सभाकक्ष में मंगलवार शाम को सूडसर व्यापार मंडल अध्यक्ष सोहनदास स्वामी की अध्यक्षता में आपात बैठक हुई और इस बैठक में बुधवार को दिनभर दुकान बंद रखने का निर्णय लिया गया। आवश्यक सेवा मेडीकल इत्यादि को बंद से मुक्त रखा गया है। बैठक में सीताराम खोड, पूनमचंद सारस्वा, मांगीलाल स्वामी, राजूराम ग्वाला, प्रेम सोनी, अंकित मोदी, सुखराम भादू, ओमप्रकाश सोनी, पप्पूराम गोदारा, गणेश तावणियां, महेश मूंधड़ा, हनुमान शर्मा, चैनाराम नाहर, जैसाराम महिया, लालचंद नाई, पारस जोशी, धनराज छींपा, रामेश्वर भाट, सुरेन्द्र सिंह पड़िहार, सुरेश, मालाराम सारण आदि दुकानदार, व्यापार मंडल के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।
24 घंटे में नहीं मिली बच्ची तो गुरूवार को बीकानेर भी बंद
श्री डूंगरगढ़ में नाबालिग लड़की के किडनैप के मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं होने के विरोध में हिंदू जागरण मंच की ओर से गुरुवार को बीकानेर बंद की घोषणा की गई है। जागरण मंच की मंगलवार रात हुई बैठक में इस आशय का निर्णय किया गया है। हिन्दू जागरण मंच के संयोजक जेठानंद व्यास ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ से हिन्दू लड़की का किडनेप होने के 4 दिन बाद भी पुलिस कुछ नहीं कर पाई है। लड़की नाबालिग है, ऐसे में पुलिस को संवेदनशील होकर काम करना चाहिए। हिन्दू जागरण मंच की बीकानेर में हुई बैठक में गुरुवार को बीकानेर बन्द का निर्णय किया गया है। बन्द के लिए मंच के सदस्य बुधवार को बीकानेर के व्यापारिक संगठनों से मुलाकात करेंगें। समर्थन का आग्रह किया जाएगा। निजी स्कूल संचालकों को भी हड़ताल से जोड़ने का प्रयास हो रहा है। बीकानेर के साथ ही जिले के सभी कस्बों को भी बन्द करवाया जाएगा।
नहीं मिला सुराग नाबालिग लड़की के बारे में पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं लगा है। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल और एसपी तेजस्वनी गौतम भी श्रीडूंगरगढ़ पहुंचे। यहां अधिकारियों की मीटिंग के साथ ही पीड़ित पक्ष से भी बातचीत की गई। पुलिस की ओर से किए जा प्रयासों के बारे में बताया गया।
मामले का भावुक अपडेट यह है कि नाबालिग छात्रा की मां बीमार हो गई हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मां अधिकतर बेहोशी की हालत में है। पिता ने अस्पताल से एक वीडियो जारी कर बेटी से लौट आने अपील की है। यह मार्मिक वीडियो देखकर हर किसी की आंखें नम हो रही है।
0 Comments