बीकानेर। शहर में बदमाश इतने बेखौफ हो गए हैं कि अब उनमें कानून व पुलिस का भी कोई भय नहीं रहा है। बीती रात को पुरानी गिन्नाणी में कुछ बदमाशों ने बदनियती से एक घर पर हमला करके क्षेत्र में दहशत फैला दी है। पीड़ित पक्ष की ओर से सदर पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
रिपोर्ट के अनुसार परिवादी की ओर से कहा गया है कि सागर पुत्र रामकुमार नाम का एक युवक आदतन बदमाश है और वह उसकी राजकीय सेवारत पत्नी पर काफी समय से बुरी नजर रखता है। बीती रात को इस आदतन बदमाश अपने पांच-सात बदमाश साथियों के साथ बाइक पर सवार होकर उनके घर पहुंचा। सभी के हाथों में लाठियां और सरिए थे। सभी बदमाशों ने उसके घर के मुख्य दरवाजे पर ताबड़तोड़ प्रहार किए। शोर सुनकर वे और आस-पास के लोग जाग गए। जब परिवादी और उसके परिजनों ने अपने घर के भीतर से बदमाशों को ललकारा तो वे मौके पर से भाग छूटे। यह वारदात मौके पर लगे सीसी कैमरे में कैद हो गई है, जो बतौर सबूत पुलिस को उपलब्ध करवाए गए हैं। वारदात के दौरान ही मोबाइल के जरिए पुलिस को सूचना दे दी गई थी।
0 Comments