Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

मेनहोल खुले मिले तो संबंधित की होगी जिम्मेदारी तय, इन सर्किल के बदले नाम, यहाँ लगेगी भगत सिंह की मूर्ति

India-1stNews




मूर्ति स्थापना व मार्ग नामकरण के संबंध में बैठक आयोजित

संभागीय आयुक्त ने स्थान चिन्हीकरण जल्द करने के दिए निर्देश

बीकानेर 13 जुलाई। शहर में विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर  मूर्ति स्थापना, मार्गो, तिराहा व चौराहा नामकरण के संबंध में लंबित पत्रावलियों के निस्तारण के  संबंध में  संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के पवन की अध्यक्षता में गुरुवार को बैठक आयोजित की गई।

बैठक में डा नीरज के पवन ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर मूर्ति स्थापना हेतु स्थान चयनित करने संबंधी प्रकरणों में जगह का चयन शीघ्र किया जाए।

 बैठक में म्यूजियम से पब्लिक पार्क गेट तक के मार्ग को कैप्टन चंद्र चौधरी के नाम पर करने का निर्णय लिया गया । संभागीय आयुक्त ने कहा कि  ऋषि वाल्मीकि के नाम पर वाल्मीकि सर्किल बनाने हेतु पीडब्ल्यूडी स्थान का चयन करें इसके लिए बैठक में सैद्धांतिक सहमति जारी की गई ।जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित भगत सिंह पार्क में भगतसिंह की प्रतिमा स्थापित करने के निर्देश दिए गए । इसी प्रकार सावित्रीबाई फुले की प्रतिमा स्थापित करने, लेफ्टिनेंट जनरल सगत सिंह और लेफ्टीनेंट जनरल हणूत सिंह की प्रतिमा के लिए भी स्थान चिन्हित करने के भी निर्देश दिए गए। बैठक में मेजर जेम्स थॉमस की प्रतिमा  चुन्नीलाल पार्क के तिराहे पर स्थापित करने का निर्णय लिया गया। संभागीय आयुक्त ने शहीद रफीक समेजा सर्किल का काम शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए ।   नागणेची स्कीम के तहत शास्त्री नगर में एक पार्क का नामकरण स्वतंत्रता सेनानी हीरालाल शर्मा के नाम करने का निर्णय भी लिया गया।

 बैठक में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ए एच गौरी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नित्या के, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन ) ओमप्रकाश, नगर विकास न्यास सचिव यशपाल आहूजा,  पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता मुकेश गुप्ता सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


बारिश से सड़कों पर बने गड्ढे भरवाने के निर्देश

संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के पवन ने कहा कि बरसात के दौरान शहर में किसी भी सड़क पर गड्ढे नहीं मिलने चाहिए । साथ ही यदि कहीं मेनहोल खुले पाए गए तो संबंधित की जिम्मेदारी तय की जाएगी।

संभागीय आयुक्त ने गुरुवार को नगर विकास न्यास , निगम, पीडब्ल्यूडी सहित संबंधित एजेंसियों के अधिकारियों साथ बैठक में यह निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि सड़कों को सुरक्षित बनाना प्रशासन की जिम्मेदारी है संबंधित एजेंसी अपना दायित्व समझें  और अधिकारियों को मौके पर भेजकर सर्वे करवाते हुए मरम्मत और अन्य आवश्यक कार्यवाही करें। पानी सड़क पर आने से सड़कें टूटने की शिकायत मिल रही है ऐसे में  नालों की सफाई सुनिश्चित करवाई जाए । निगम और नगर विकास न्यास आपस में समन्वय करते हुए यह सुनिश्चित करें कि जहां भी गड्ढे बने हैं उन्हें  त्वरित प्रभाव से भरवाएं । निगम सीवरेज चेंबर के संबंध में सर्वे करवाते हुए खुले चेम्बर्स ढकवाने की कार्यवाही भी शीघ्र अति शीघ्र पूरी करें । यदि कोई दुर्घटना  हुई तो संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। निगम मानसून के दौरान नालों की सफाई पर विशेष ध्यान दें । बारिश के समय बिना प्रशासन की अनुमति के कोई भी एजेंसी सड़क खुदाई से जुड़ा काम नहीं करेंगी। बैठक में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ए एच गौरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश, नगर विकास न्यास सचिव यशपाल आहूजा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments