बीकानेर। नोखा में लूटी गई एटीएम मशीन और दस लाख रूपये कैश सीकर में बरामद हुआ है । बताया जाता है कि देर रात को पुलिस की कड़ी नाकाबंदी को भांप कर अज्ञात लूटेरे वारदात में प्रयुक्त बोलेरों और दस लाख कैश से भरी एटीएम मौके पर ही छोड़ कर भाग छूटे। जानकारी के अनुसार सीकर पुलिस को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली थी कि नोखा में एटीएम लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरे बोलेरो लेकर हरदास का बास से अजीतगढ़ बाजार में आए हुए हैं जिसके बाद पुलिस की टीम अलर्ट हो गई। इस दौरान बाजार में पुलिस ने पूछताछ की तो बदमाशों ने पुलिस को देखकर बोलेरों भगा ली। पुलिस ने करीब आठ किलोमीटर तक बोलेरों का पीछा किया। इस दौरान अज्ञात लूटेरे सीकर तीजा वाली जोहड़ी में बोलेरों छोड़ कर भाग छूटे। पुलिस ने गाड़ी को चैक किया तो गाडी में लूटा हुआ एटीएम पड़ा मिला। एटीएम में 10 लाख से अधिक का कैश भी भरा हुआ है। साथ ही पुलिस ने एटीएम लूटने वाले औजार भी बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि गाड़ी में करीब 4 बदमाश थे जो भागने में कामयाब हो गए।
पुलिस टीम में अजीतगढ़ एसएचओ सुनील जांगिड़, एएसआई नेकीराम, हेड कॉन्स्टेबल दीपेंद्र, कॉन्स्टेबल मुकेश कुमार, अशोक कुमार सहित अनेक लोग मौजूद थे।
0 Comments