बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में नाबालिग लड़की के किडनैप का मामला बढ़ता जा रहा है। इस मामले को लेकर सोमवार को श्रीडूंगरगढ़ के बाजार बंद रहे और कार्रवाई करने की मांग की।
परिवार के लोग धर्मांतरण और बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते रहे। इधर, इस विरोध के बीच नाबालिग और महिला टीचर का एक वीडियो सामने आया। इसमें नाबलिग अपनी मर्जी से महिला टीचर के साथ जाने की बात कह रही है।
वहीं श्रीडूंगरगढ़ में आक्रोशित लोगों ने सोमवार सुबह दस बजे ही बाजार बंद करवा दिए। राजनीतिक तौर पर भी ये मुद्दा जोर पकड़ता जा रहा है।
परिजनों की ओर से प्राइवेट स्कूल की टीचर और मैनेजमेंट पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए माला दर्ज करवाया था। इसी को लेकर रविवार को थाने का घेराव भी किया।
अब वीडियो में कहा, हम प्यार करते हैं
इन दोनों का वीडियो सामने आाया है। इसमें नाबालिग बार-बार कह रही है कि उसके साथ किसी तरह की जबरदस्ती नहीं की गई है। ऐसा भी नहीं है कि ये वीडियो भी किसी ने जबरदस्ती बनाया है।
वहीं घरवालों का कहना है कि ये वीडियो जबरन बनाया गया है। अगर लड़की किसी के कब्जे में है तो वो कैसा भी वीडियो बनवा सकते हैं। लड़की नाबालिग है, ऐसे में उसे तुरंत परिजनों के हवाले किया जाना चाहिए।
नाबालिग है, इसलिए मामला दर्ज
वहीं एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि वीडियो के आधार पर दोनों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। नाबालिग के परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
वहीं दूसरी ओर अब राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने भी इस सम्बंध में नोटिस जारी कर दिया है। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के चेयरमैन प्रियंक कानूनगों ने ट्वीट करते हुए बताया है कि श्रीडूंगरगढ़ में नबालिग बच्ची के गायाब हो जाने की शिकायत के मामले में बीकानेर कलक्टर को नोटिस जारी कर रिपोर्ट मांगी गयी है। वहीं दूसरी ओर प्रदर्शकारी लगातार मौके पर मौजूद है और मामले में नाबालिग छात्रा के दस्तयाब कर कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे है।
बाजार के साथ साथ अब कृषि मंडी भी बंद रहेगी। कृषि मंडी व्यापार संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश भादू ने बताया कि कस्बे की बेटी की बरामदगी के लिए मंडी व्यापारी भी आंदोलन में साथ है एवं मंगलवार को मंडी बंद रहेगी। इस दौरान किसी भी जिंस की निलामी नहीं होगी।
इसी प्रकार आंदोलन में साथ देते हुए सरदारशहर रोड़ बिल्डिंग मैटेरियल एसोसीएशन, केमिस्ट एसोसीएशन, मोटर पार्टस ऐसोसीएशन आदि ने भी बंद को सर्मथन दिया है।
0 Comments