प्रधानमंत्री ने राजस्थान के बीकानेर में 24,300 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया
अमृतसर-जामनगर आर्थिक गलियारे का छह लेन वाला ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे खंड राष्ट्र को समर्पित किया
हरित ऊर्जा गलियारे के लिए अंतर-राज्य ट्रांसमिशन लाइन के चरण-I का लोकार्पण किया
बीकानेर-भिवाड़ी ट्रांसमिशन लाइन को समर्पित किया
बीकानेर में 30 बिस्तरों वाले कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) अस्पताल को राष्ट्र को समर्पित किया
बीकानेर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का शिलान्यास किया
43 किमी लंबी चूरू-रतनगढ़ खंड रेल-लाइन के दोहरीकरण की आधारशिला रखी
"राष्ट्रीय राजमार्गों के मामले में राजस्थान ने दोहरा शतक बनाया है"
"राजस्थान अपार सामर्थ्य और संभावनाओं का केंद्र है"
"ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे पूरे पश्चिमी भारत में आर्थिक गतिविधियों को मजबूती प्रदान करेगा"
"हमने सीमांत गांवों को देश का 'पहला गांव' घोषित किया है"
प्रधानमंत्री कुछ ही घंटे के आज बीकानेर दौरे पर रहे। जिसके लिए भाजपा बीते करीब एक सप्ताह से तैयारियां कर रही थी। पीएम बीकानेर आए और बीकानेरी रंग में रंगे हुए दिखाई दिए। इस दौरान पीएम मोदी ने सियालो सीकर भलो और ऊनालो अजमेर,मारवाड़ नित रो भलों और सावण बीकानेर से अपनी बात शुरू की। इस दौरान पीएम ने बीकानेर के आराध्य देवोंं के प्रति भी अपनी श्रद्धा व्यक्त की। पीएम मोदी ने अपने उद्बोधन में कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर हमला किया। मोदी के कार्यक्रम को लेकर सुबह से ही आमजन में उत्साह देखा गया और हजारों की संख्या में लोग सभास्थल पर 12 बजे तक ही पहुंच गए थे। एक बजते-बजते तो बैठने के लिए लगाई गई कुर्सियां फुल हो गयी। लोग फिर भी पीएम मोदी को देखने और सुनने के इंतजार में बारिश,धूप में भी बेफ्रिक होकर बैठे नजर आए।
हेलीकॉप्टर देखते ही मोदी-मोदी के नारे से गुंजा पंडाल
सभास्थल पर जैसे-जैसे शाम हो रही थी लोग आसमान की और देख रहे थे। इस दौरान कई चटखारे लेने वाले लोग भी कह देते की आ गया आ गया। इतने में भीड़ मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर देती और मंच पर बोलने वाले वक्ताओं को भी इधर-उधर देखना पड़ता। वहीं जैसे ही सभास्थल के पास पहले एक हेलीकॉप्टर आया तो जनता हेलीकॉप्टर की और देखने लगी और मोदी-मोदी के नारे लगाने लगी लेकिन कुछ ही मिनटों बाद दो और हेलीकॉप्टर आया तो जनता को समझ में हीं नही आया की मोदी कौनसे हॉलीकॉप्टर में है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शनिवार को बीकानेर के नौरंगदेसर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला। कहा, आपका ये उत्साह बताता है कि राजस्थान में केवल मौसम का ही पारा नहीं चढ़ा है, बल्कि कांग्रेस सरकार के खिलाफ जनता का पारा भी चढ़ चुका है। और जब जनता का पारा चढ़ता है तो सत्ता की गर्मी उतरते और सत्ता बदलते भी वक्त नहीं लगता। पीएम मोदी ने कहा, हम दिल्ली से योजनाएं राजस्थान में भेजते हैं, लेकिन यहां जयपुर में कांग्रेस का पंजा उस पर झपट्टा मार देता है। कांग्रेस को राजस्थान के लोगों की परेशानी से कोई लेना-देना नहीं है।
कांग्रेस पर आरोपों की लगाई झड़ी
बीकानेर के नौरंगदेसर में एक जनसभा में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर आरोपों की झड़ी लगाते हुए कहा, हमने देशभर के गरीबों के लिए 4 करोड़ पक्के मकान बनाए। इसमें से करीब 20 लाख घर राजस्थान के मेरे गरीब भाईयों-बहनों को मिले हैं। हमने देशभर में करीब 50 करोड़ गरीबों के बैंक खाते खोले। इस वजह से राजस्थान से 3 करोड़ गरीबों को पहली बार बैंक की सुविधा मिली। कोरोना के मुश्किल समय में यही खाते गरीबों के सबसे बड़े सहभागी बने।
राजस्थान की कांग्रेस सरकार बाय-बाय मोड में आ गई
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, राजस्थान में कांग्रेस की हार इतनी सुनिश्चित है कि यहां की सरकार अभी से बाय-बाय मोड में आ गई है। मुझे पता चला है कि कुछ मंत्री विधायक तो अभी से अपने सरकारी बंगले खाली करके अपने खुद के घरों में सिफ्ट होने लगे हैं। अपनी हार पर इतना भरोसा सिर्फ कांग्रेस के नेता ही कर सकते हैं। पुरानी कहावत है कि दीया बुझने से पहले जोर से लपलपाता है। अपनी हार के डर से कांग्रेस भी ऐसा ही कर रही है।
कांग्रेस का मतलब है लूट की दुकान, झूठ का बाज़ार
पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस का मतलब है लूट की दुकान, झूठ का बाज़ार। जो ये इन दिनों बड़े-बड़े वायदे किए जा रहे हैं, उसमें लूट के इरादे और झूठ के पिटारे के सिवा और कुछ नहीं है। राजस्थान में जबसे कांग्रेस सरकार आई है, इन्होंने क्या किया? 4 साल से पूरी कांग्रेस पार्टी और सरकार आपस में लड़ रही है। हर कोई एक दूसरे की टांग खींच रहा है।
जल जीवन मिशन में राजस्थान फिसड्डी राज्य की लिस्ट में
पीएम मोदी ने आगे कहा, जल जीवन मिशन में राजस्थान को सबसे टॉप पर होना चाहिए था, लेकिन ये धीमा करने वाले राज्यों की लिस्ट में शामिल है। आज देश के 130 से ज्यादा जिले ऐसे हैं, जहां शत-प्रतिशत घरों में नल से जल पहुंचा है, लेकिन इनमें से राजस्थान का एक भी जिला नहीं है
बीकानेर को पुकारते हैं छोटी काशी
बीकानेर के बारे में पीएम मोदी ने कहा, वीरों की धरती राजस्थान सदैव मुझे प्रेरित करती है और इस माटी पर आकर मैं धन्य हो जाता हूं। बीकानेर वासियों को मेरा कोटि-कोटि प्रणाम! मेरे लिए यह शहर इसलिए भी खास है, क्योंकि बीकानेर को छोटी काशी के रूप में भी जाना जाता है। यहां काशी की तरह ही गौरवशाली अतीत भी है और अध्यात्म भी है।
यहां पेपर लीक की पूरी इंडस्ट्री खुल गई
मोदी ने कहा- यहां हर कोई एक-दूसरे की टांग खींच रहा है। अपने-अपने झूठ काे मजबूत बनाने के लिए खुलेआम सौदेबाजी हो रही है। एक गुट के विधायकों को लूट की खुली छूट मिली हुई है।
अब भ्रष्टाचार की नूरा कुश्ती बहुत हुई, अब लोकतंत्र के अखाड़े में जनता जनार्दन फैसला करेगी। अब राजस्थान को परिवाद नहीं विकासवाद चाहिए। यहां पेपर लीक की पूरी इंडस्ट्री खुल गई है। यानी यहां युवाओं के भविष्य से खुलेआम खिलवाड़ हो रहा है।
कांग्रेस ने पोस्टर लगाकर विरोध किया था
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीकानेर आने से पहले कांग्रेस ने अनोखे तरीके से विरोध शुरू किया था। पूर्व गृह राज्य मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल और बीकानेर पंचायत समिति के प्रधान आसोपा ने जगह-जगह होर्डिंग लगाकर केंद्र सरकार से सवाल पूछे थे। पोस्टर पर लिखा- जवाब दो, मोदी जी शीर्षक के साथ सवाल किए जा रहे हैं। इनमें कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए, उन्हीं मुद्दों पर प्रधानमंत्री से सवाल किया गया था।
पेट्रोल-डीजल की बचत
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की ओर से दावा किया गया था कि पूर्व में अमृतसर से जामनगर जाने के लिए जितना पेट्रोल और डीजल खर्च होता था, उसमें करीब आधा ईंधन खर्च होगा।
इस एक्सप्रेस-वे से देश की तीन रिफाइनरी एचएमईएल बठिंडा , एचपीसीएल बाड़मेर और आरआईएल जामनगर जुड़ जाएगी। वहीं, गुरु नानक देव थर्मल प्लांट(बठिंडा) और सूरतगढ़ सुपर थर्मल पावर प्लांट(श्रीगंगानगर) भी जुड़ जाएंगे।
इसके अलावा यह एक्सप्रेस-वे भारतमाला और अमृतसर-जामनगर इकॉनोमी कोरिडोर का हिस्सा है। यह चार राज्यों पंजाब, राजस्थान, हरियाणा और गुजरात से होकर गुजरेगा।
राजस्थान में इन जिलों से गुजरेगा हाईवे
यह एक्सप्रेस-वे राजस्थान के बीकानेर संभाग के बीकानेर, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ से गुजरेगा। हनुमानगढ़ के संगरिया कस्बे के पास से होते हुए हनुमानगढ़ शहर के पास से आगे बढ़ेगा।
हनुमानगढ़ से पीलीबंगा-रावतसर रोड पर छोहिलावाली के पास 28 एनडीआर पर इंटरचेंज हो सकता है। सूरतगढ़ थर्मल प्लांट के पास कालूसर-एटा रोड पर भी इंटरचेंज हो सकता है।
अरजनसर-पल्लू के पास जैतपुर में टोल प्लाजा होगा। अरजनसर से आगे बीकानेर के लूणकरनसर-कालू के बीच से रास्ता मिलेगा।
लूणकरनसर में दिरेरान और कालू के बीच सहजरासर, बीकानेर-जयपुर मार्ग पर बसे गांव नौरंगदेसर के पास भी इस एक्सप्रेस-वे पर चढ़ने का अवसर मिलेगा।
इसके बाद देशनोक के रासीसर होते हुए नोखा से नागौर तक का रास्ता मिलेगा। इसके अलावा जोधपुर, बाड़मेर होते हुए सांचौर पहुंच जाएगा। सांचौर से आगे गुजरात का हिस्सा जुड़ जाएगा।
ये हिस्से भी जुड़ जाएंगे
हालांकि, इस प्रोजेक्ट के तहत अभी हनुमानगढ़ से सांचौर (जालोर) तक का हिस्सा शुरू हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि बाकी का हिस्सा अक्टूबर 2023 तक पूरा हो जाएगा। तब तक बीकानेर और जोधपुर के कई हिस्से भी इस हाईवे से जुड़ जाएंगे। इसमें बीकानेर के रासीसर से जोधपुर के देवगढ़ तक का हिस्सा है।
इसे बीच में बीकानेर के नोखा, पांचू, जोधपुर के फलोदी, ओसियां भी शामिल हैं। अलग-अलग रास्तों से ये एक्सप्रेस हाईवे तक पहुंच जाएंगे। ऐसे में इन शहरों से कनेक्टिविटी भी बढ़ जाएगी। हनुमानगढ़ के संगरिया, पल्लू, सूरतगढ़, बीकानेर के अरजनसर, लूणकरनसर, रासीसर, नौरंगदेसर सहित कई हिस्से भी एक्सप्रेस वे का लाभ उठा सकेंगे।
शहरी फिसड्डी तो ग्रामीण ने रखी लाज
सभा के दौरान शहरी क्षेत्रों से लोग कम ही नजर आए। इस दौरान ग्रामीण आंचल के लोग बड़ी संख्या में नजर आए। सभा में शहरी क्षेत्र के मुकाबले ग्रामीण आंचल से आने वाले लोगों की संख्या अधिक रहीं। ऐसे मेंं माना जा सकता है कि ग्रामीण आंचल से आने वाले लोगों ने लाज रख ली।
कहा ये तो मोदी है जने आया हां
सभास्थल पर ऐसे अनेक लोग दिखाई दिए जिन्हें ना तो भाजपा के नेताओं से मतलब था ओर ना ही दूसरे वक्ताओं से। वो तो कहते हुए दिखाई दिए की ये तो मोदी आया है तो हम आएं वरना हमें क्या करना है। ऐसे में सभास्थल पर पहुंची भीड़ में मोदी का क्रेज देखने को मिला। कई लोग ऐसे भी थे जो कह रहे थे की ये तो मोदी को देखने वालों की भीड़ की है। यहां के नेता इससे दस प्रतिशत भीड़ भी करके दिखा दे हम मान लेंगे।
पदाधिकारियों ने मौके पर ही कर दी राठौड से शिकायत
भाजपा के कुछ पदाधिकारियों के लिए मोदी से मिलने के लिए पास बनवाएं गए थे ताकि वो कुछ पल मोदी के साथ बात कर सकें। उनके लिए बाकायदा पास बनाए और उन्हें दिए गए। ऐसे में पास हाथ में थे और देश के सबसे बड़े नेता के साथ वन टू वन होने की बात थी तो भाजपा के पदाधिकारी उत्साह में थे लेकिन जैसे ही सभास्थल पर पहुंचे तो मोदी के हैलीपेड का रास्ता ढूढने लगे।
घंटों की मशक्कत के बाद भी जब हैलीपेड पर नहीं पहुंच पाए तो निराश हो गए। इस दौरान रैली खत्म होने के बाद जैसे ही नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड अपनी गाड़ी में बैठकर जा रहे थे तो भाजपा के पदाधिकारियों ने उन्हें रोक लिया और कहा कि हमारे लिए पाास बना था लेकिन कुछ लोगों की नादरशाही के चलते उन्हें मौका नहीं मिल पाया ये सरासर अन्यास है। जिस पर राठौड कुछ नहीं बोले और सभा के सफल आयोजन की बधाई देते हुए निकल गए।
राजे का भाषण ना होना बना चर्चा का विषय
सभास्थल पर सभी नेता एक के बाद एक करके बोल रहे थे। ऐसे में राजस्थान की दो बार सीएम रह चुकी वसुंधरा राजे के समर्थक भी अपनी नेता के भाषण का इंतजार कर रहे थे। उनका इंतजार बढ़ता जा रहा था लेकिन जैसे ही पीएम ने भाषण देना शुरू किया तो उनकी आस भी जवाब देने लग गयी। जिसके बाद चर्चा तेज हो गयी की आखिर मेडम को क्यों नहीे बुलवाया गया। हालांकि चर्चा तो एक और ये भी है कि मैडम पीएम मोदी के साथ हेलीकॉप्टर में साथ आई थी लेकिन पुष्टि किसी ने नहीं की।
भारतमाला सड़क पर लोगों का हुजूम
सभा स्थल के बिल्कुल सामने बनी भारतमाला सड़क पर लोगों का हुजूम देखने को मिला। हजारों की संख्या में लोग सड़क पर ही रूक गए और पूरे पांडाल को अपनी नजरों से देख रहे थे। इस दौरान पूरी भारतमाला सड़क पर लोगों का हुजूम दिखाई दिया। जिनमें युवा और बच्चों के साथ-साथ बुजुर्ग भी दिखाई दिए।
काली चीज देखते ही सुरक्षाकर्मियों ने रखवाया बाहर
सभास्थल पर अंदर पहुंचने से पहले की जाने वाली जांच के दौरान अनेक लोगों के पास काले रंग के कपड़े थे। जिनको पुलिस ने बाहर ही रखवा लिया था। इस दोरान कई युवकों ने काले रंग की टीशर्ट या शर्ट में आए थे। जिन्हें सुरक्षा के लिहाज से उतरवा दिया और युवक बनियान या फिर ऐसे ही घूमते हुए दिखाई दिए। बरसात के दौरान ऐसे युवकों ने आंनद भी खूब लिया।
0 Comments