बीकानेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले जमकर बरसे बादल जिससे गर्मी से राहत मिली और सुहावने मौसम ने दूर दराज से आए जनसमूह और कार्यकर्ताओं को राहत प्रदान की है। इसके बाद खिली हल्की धूप और खुले आसमान ने बारिश के कारण सभा में व्यवधान के डर को खत्म कर दिया है। डर इसलिए था कि कहीं बरसात सभा में होने वाली भीड़ को कम ना कर दे। मोदी जल्द ही बीकानेर पहुंचेंगे। उधर मोदी के स्वागत में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, राज्यपाल कलराज मिश्र, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी सहित राज्य के अधिकतर नेता बीकानेर पहुंच चुके हैं। जबकि नितिन गडकरी सहित अन्य केंद्रीय मंत्री पीएम मोदी के साथ ही बीकानेर पहुंचेंगे।अब तक पहुंचे नेताओं में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह, कृषि मंत्री कैलाश चौधरी आदि शामिल हैं।
बीकानेर के स्थानीय नेता जोर शोर अपने राष्ट्रीय मुखिया की अगुवानी मैं लगे हुए है, बताया जा रहा है कि अकेले महावीर रांका ही लगभग 1000 क़े करीब चौपहिया वाहनों का काफिला लेके निकले है । डॉ सुरेन्द्र सिंह अपने समर्थकों के साथ जयपुर बायपास से पैदल यात्रा लेके निकले है, शहर भाजपा ने विभिन्न स्थानों पर बसों की व्यवस्था कर रखी है, तो आम नागरिक भी अपने निजी साधनों से सभा स्थल पहुंच रहे है ।। ये माहौल देख कर एक ही बात मुह से निकल रही है कि ऐसी दीवानगी देखी नही कही।
0 Comments