Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर में जमकर बरस रहे मेघ, पूरे बाजार समेत निचले इलाकों में भारी जलभराव

India-1stNews






बीकानेर। शहर में आखिरकार लोगों को उमस से राहत मिल ही गई। बुधवार दोपहर बाद गांवों से लेकर शहर तक मेघ जमकर बरसे। करीब एक घँटे तक तेज बारिश का दौर जारी रहा। हालंकि अभी भी बारिश हो रही है। इतनी तेज हुई बारिश के बाद एक बार फिर प्रशासन के दावों की पोल खोल खुल गई। शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया। इससे आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ खानेपीने के शौकीन भी गर्म कचौड़ी-समोसा खरीदने के लिए पहुंचे रहे है।

श्रीडूंगरगढ़ में जमकर बरसे मेघ
श्रीडूंगरगढ़ में भी जमकर बरसात हुई है। वहीं बरसात का दौर अभी जारी है परंतु धीरे होने के साथ नागरिकों ने राहत की सांस ली है। बाजार की गलियों में तेजी से पानी उतर रहा है पानी वहीं सैंकड़ो घरों, कटलो, दुकानों में पानी भर गया है। मुख्य पोस्ट ऑफिस, सरकारी अस्पताल, सब्जी मंडी से जोशी अस्पताल की ओर के हालात बेहाल हो गए है और पोस्ट आफिस के कार्मिक डॉक्यूमेंट बचाने में जुटे है। अगर बारिश वापस आई तो हालात होंगे बेकाबू होने की आशंका है।



Post a Comment

0 Comments