Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर–दिल्ली रूट पर जल्द शुरू होगी इलेक्ट्रिक ट्रेन, इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन पर ट्रेनों का ट्रॉयल शुरू

India-1stNews





बीकानेर - चुरू खंड में इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन पर रेल गाड़ियों का ट्रॉयल संचालन शुरू

बीकानेर मण्डल के 188 किमी लंबे  चुरू-बीकानेर खंड में सात जुलाई से इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन पर रेल गाड़ियों का संचालन ट्रॉयल तौर पर शुरू हो गया है। इस खंड पर विद्युतीकरण का कार्य मार्च माह में पूर्ण हो गया था व बेनीसर कर्षण सब-स्टेशन के लोड के लिए राज्य विद्युत प्रसारण निगम द्वारा प्राथमिकता पर श्रीडूंगरगढ़ जीएसएस पर उच्च क्षमता के ट्रांसफॉरमर की स्थापना त्वरित गति से की गई जिसके पश्चात सात जुलाई को रेलवे के बेनीसर स्टेशन पर बनाए गए ट्रैक्शन सब-स्टेशन को लोड पर चालू कर दिया गया। विद्युत रेल संचालन से पहले विद्युतीकरण के कार्यों के गहन निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों को दूर करने के पश्चात व बेनीसर ट्रैक्शन सब-स्टेशन को लोड पर चालू करने के पश्चात इस खंड में  पहली इलेक्ट्रिक मालगाड़ी का ट्रॉयल संचालन सफलतापूर्वक किया गया। इलेक्ट्रिक इंजन मालगाड़ी को चुरू स्टेशन से लेकर देर रात 12.00 बजे के पश्चात 8 जुलाई को बीकानेर स्टेशन पहुँचा। बीकानेर मण्डल के चुरू -सादुलपुर-रेवाड़ी में पहले से ही इलेक्ट्रिक ट्रेन का संचालन हो रहा है, चूरू-बीकानेर खंड में इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन पर रेल गाड़ी शुरू होने से अब जल्द निकट भविष्य में बीकानेर - दिल्ली रूट पर इलेक्ट्रिक ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा।

Post a Comment

0 Comments