बीकानेर। बड़ा बाजार में हुए तनावपूर्ण माहौल के बीच एक पक्ष की और से कोतवाली थाने में शिकायत दी गयी है। जिसमें बताया गया है कि करीब 40 से 50 युवक इकठ्ठा होकर आए और बड़ा बाजार में वर्षो पुरानी दुकानों में उपद्रव मचाया। इस दौरान उपद्रवियों ने दुकानदारों के साथ मारपीट की और बाजार में खड़ी महिलाओं के साथ भी अभद्रता करने का प्रयास किया है। इस सम्बंध में युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष वेद व्यास ने कहा कि किसी के भी द्वारा ऐसा कृत्य करना गलत है।
व्यास ने बताया कि उपद्रवियों ने बीती रात को भी क्षेत्र में हंगामा किया और आमजन को परेशान किया है। इस सम्बंध में उपद्रव मचाने वालों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग भी की गई है। शहर में ऐसी घटना के बाद से ही बड़ा बाजार क्षेत्र में माहौल तनावपूर्ण है और भारी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। वहीं शहर के पुरानों बाजारों में से एक बड़ा बाजार में हुई घटना के बाद शहर में तनाव की स्थिति बनी हुई है। पुलिस विभाग की और से भी उच्च अधिकारी स्थितियों पर नजर बनाए हुए है।
बताया जा रहा है कि युवकों ने एकराय होकर दुकानदर अभिषेक व्यास पर हमला कर दुकान से सामान भी लूट लिया। फिलहाल खबर लिखे जाने तक कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
0 Comments