खेतों में काम करते समय जिले के तीन ग्रामीणों की मौत हो गई। तीनों घटनाएं अलग.अलग गांवों की है। मृतकों में एक बालिका शामिल है। पहला मामला नोखा तहसील के जसरासर का है। जहां पर 16 जुलाई को 14 वर्षीय लाली पुत्री मोटाराम निवासी मेउसर अपने खेत में मूंगफली की फसल में स्प्रे कर रही इस दौरान उसकेे पेट में जहर चला गया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई।
उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका के पिता मोटाराम ने जसरासर थाने में इस संबंध में मर्ग दर्ज कराई है।
दूसरा मामला कोलायत तहसील के झझु गांव का है। जहां पर 21 जुलाई को चांदरतन पत्र नेनुराम मेघवाल अपने खेत में बने टुयूबवेल को चालू कर रहा था, इस दौरान करंट की चपेट में आ गया। इसे अस्पताल लेकर आए चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई संतोष कुमार ने इस आश्य की मर्ग कोलायत थाने में दर्ज कराई है।
तीसरा मामला अक्कासर गांव का है। जहां पर एक 17 वर्षीय युवक मोहनलाल पुत्र मांगीलाल 22 जुलाई को दोपहर एक बजे अपने खेत में बनी डिग्गी से पानी निकाल रहा था, इस दौरान पांव फिसलने से वह पानी में गिर गया। उसे बाहर निकालकर अस्पताल ले गए। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के श्रवणराम ने इस आश्य की मर्ग गजनेर थाने में दर्ज कराई है।
0 Comments