बीकानेर शहर के 10 लाख लोगों की सबसे बड़ी रेलवे फाटकों की समस्या का समाधान कांग्रेस की इस सरकार में नहीं हो पाएगा। राज्य के बजट में सांखला फाटक अंडरपास और कोटगेट आरयूबी के लिए 35 करोड़ रुपए मिले हैं, लेकिन इनका काम शुरू होना भी मुश्किल है।
बीकानेर शहर की जनता 70 सालों से कोटगेट पर रेलवे क्रॉसिंग के बंद रहने पर लगने वाले जाम से परेशान है। कोटगेट और सांखला फाटक रेलवे क्रॉसिंग करीब 40 बार बंद होते हैं जिससे लोगों को घंटों खड़े रहकर इंतजार करना पड़ता है। प्रशासन ने इसका समाधान करने के लिए के तीन साल पहले मुहिम शुरू की थी और मंत्रियों-नेताओं के साथ वार्ता कर सांखला फाटक के नजदीक कोयला गली से अंडरपास और कोटगेट पर आरयूबी बनाने का निर्णय लिया गया। रेलवे ने इसकी स्वीकृति दे दी और राज्य सरकार ने भी 35 करोड़ रुपए का बजट दे दिया। लेकिन, अधिकारियों में इच्छाशक्ति की कमी और मंत्री-नेताओं की उदासीनता के कारण तय हो गया है कांग्रेस सरकार के इस कार्यकाल में दोनों आरयूबी नहीं बन पाएंगे। बल्कि, काम शुरू होना भी मुश्किल है। इंजीनियर्स के मुताबिक आरयूबी बनने में एक साल लगेगा और इस सरकार का कार्यकाल अब 6 माह भी नहीं रहा। सितंबर या अक्टूबर में तो विधानसभा चुनावों के लिए आचार संहिता ही लग जाएगी। इसके बावजूद प्रशासन और नेता सीएम अशोक गहलोत को राजी करने के लिए उनसे शिलान्यास कराने की मंशा रखे हुए हैं।
एलिवेटेड रोड नहीं बनी तो आरयूबी का प्लान हुआ : वर्ष, 03-04 में आरयूआईडीपी ने सर्वे कर 26.43 किमी लंबा रेलवे बाईपास प्रस्तावित किया। प्रस्ताव रेलवे बजट में निरस्त कर दिया गया। वर्ष 12-13 में कोटगेट पर रेलवे की सैद्धांतिक स्वीकृति से आरयूबी प्रस्तावित किया गया था। स्थानीय विरोध से बात नहीं बनी। एलिवेटेड रोड की एनआईटी जारी की जिस पर जोधपुर हाईकोर्ट ने 20 अगस्त, 18 को स्थगन आदेश दिया जो आज भी प्रभावी है। इसके बाद कोटगेट आरयूबी और सांखला फाटक अंडरपास प्लान किया।
इस सरकार में काम शुरू भी नहीं होगा
} सांखला फाटक अंडरपास और कोटगेट आरयूबी के लिए भूमि अवाप्त की जानी है। लेकिन, अभी भूमि अवाप्ति अधिकारी ही नियुक्त नहीं किया गया है।
} भूमि अवाप्ति अधिकारी नियुक्त करने के बाद संबंधित लोगों को करीब दो माह का नोटिस दिया जाएगा और उसके बाद अवाप्ति की कार्रवाई होगी।
} पीडब्ल्यूडी एनआईटी जारी करेगी जिसका समय करीब डेढ़ माह होगा। उसके बाद जयपुर एंपावर्ड कमेटी अनुमति देगी और तब वर्क आर्डर जारी होंगे। ठेकेदार काम शुरू करने में 10-15 दिन लगा देगा।
} सांखला फाटक के लिए 17 ऑनर की जमीन अवाप्त की जाएगी। कोटगेट आरयूबी के लिए भी चार बिल्डिंग की जमीन ली जाएगी। प्रशासन के लिए जमीन अवाप्ति का काम आसान नहीं होगा। लोग कोर्ट भी जाएंगे।
} भूमि अवाप्ति हो भी गई तो 5 बाई 2.50 साइज के 52 बॉक्स लगाने में चार माह लगेंगे। उसके बाद सांखला फाटक अंडरपास की अप्रोच रोड बनाने में तीन और कोटगेट आरयूबी अप्रोच रोड में दो माह लगेंगे।
0 Comments