Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

मुख्यमंत्री गहलोत बीकानेर के स्वास्थ्य क्षेत्र में 116 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का करेंगे वर्चुअल शिलान्यास एवं लोकार्पण

India-1stNews







बीकानेर, 22 अगस्त। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत बुधवार प्रातः 11.30 बजे  वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज से संबद्ध चिकित्सा संस्थानों में स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न सुविधाओं तथा कैंसर निदान वैन का लोकार्पण तथा शिलान्यास करेगें। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य तथा नियंत्रक डॉ गुंजन सोनी ने बताया कि शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत होगें तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता चिकित्सा मंत्री श्री परसादी लाल मीणा करेंगे।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री गहलोत द्वारा कैंसर स्क्रीनिंग वैन को जयपुर के एस.एम.एस. अस्पताल से सुबह ग्यारह बजे हरी झण्डी दिखाकर बीकानेर के लिए रवाना करेंगे। इस वैन से क्षेत्र में कैंसर के बोझ को कम करने जमीनी स्तर पर निवारक सेवाएं प्रदान करने की दृष्टि से एसएमएस अस्पताल जयपुर के सर्जिकल ऑन्कॉलॉजी ओर प्रिवेंटीव और सोशल मेडिसिन विभाग ने राजस्थान सरकार व राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड के सीएसआर फंड की मदद से शुरूआत की जा रही है।  कैंसर स्क्रीनिंग के लिए एक मोबाइल वैन वन स्टॉप के रूप में कार्य करेगी, जिसमे एक व्यक्ति की कैंसर की पूरी तरह से स्क्रीनिंग हो सकती है।
इन कार्यों का होगा लोकार्पण
बच्चा अस्पताल में बच्चों के लिए आईसीयू के निर्माण का, क्षय चिकित्सालय के प्रथम तल के निर्माण का लोकार्पण जिसमे आईसीयू सेमी आईसीयू एवं जनरल वार्ड , ओटी है जिससे मरीजों को आधुनिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी।
इन कार्यों का होगा शिलान्यास
मेडिकल कॉलेज में स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स एवं पीजी हॉस्टल का शिलान्यास करेंगे। इससे मेडिकल की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के लिए विभन्न तरह के खेलों की सुविधा उपलब्ध होगी तथा पीजी की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों हेतु हॉस्टल सुविधा उपलब्ध होगी। इसके अतिरिक्त संभाग के सबसे बड़े चिकित्सालय पीबीएम स्थित राजकीय ट्रोमा सेंटर के उन्नयन का कार्य, ईएनटी अस्पताल के निर्माण कार्य एवं पब्लिक हैल्थ कॉलेज का शिलान्यास करेंगे।

Post a Comment

0 Comments