Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

जोड़ बिड़ेश्वर महादेव के लिए कोलायत से 141 किलो जल की कावड़ ले भगत गहलोत हुवे रवाना

India-1stNews





बीकानेर। हिंदू धर्म में सावन बहुत पवित्र महीना माना जाता है. सावन की शुरुआत के साथ कांवड़ यात्रा भी आरंभ हो गई है. सावन में शिव की विधिवत पूजा करने के साथ-साथ कई भक्तगण पैदल कांवड़ यात्रा पर निकलते हैं और कोलायत सरोवर पवित्र जल कांवड़ में भरकर लाते हैं. इसी क्रम में श्री जोड़ बिड़ेश्वर महादेव मंदिर में 141 किलो जल की कावड़ दिनांक 9 अगस्त को शाम 6 बजे कपिल मुनि घाट कोलायत से रवाना हो गई। साथ ही 15 कावड़ दिनांक 13 अगस्त को रवाना होगी और जोड़बिड़ेश्वर के प्रांगण में पधारेगी कोई भी भक्त कावड़ यात्रा में शामिल होना चाहे तो संपर्क अवश्य ही करें बीकानेर में यह बड़ा ही सुंदर श्रावण महोत्सव होगा। सभी कावड़ दिनांक 14 अगस्त सोमवार को दोपहर 12 बजे पधारेगी ओर महाभिषेक कावड़ो के जल से होगा आप सभी भक्त सादर आमंत्रित है। किसी भी जानकारी के लिए इन नम्बरों पे संपर्क करे। 8107500181

आपको बता दें कि श्री रामसर के भगत गहलोत ने बीकानेर में पहली बार कावड़ यात्रा को एक नये आवाम तक पहुँचाने की पहल शुरू कर दी है उन्होंने कोलायत से बीकानेर के जोड़बीड़ में ( जोड़बीड़ महादेव मंदिर ) में 141 किलो वजन की कावड़ लाने की शुरूवात कर ली है कल बुधवार को रात्रि कपिलमुनि की आरती करवा कर बीकानेर के लिए रवाना होगये है।



Post a Comment

0 Comments