बीकानेर। आपराधिक घटना को अंजाम देने से पूर्व ही जेएनवीसी थाना पुलिस ने एक साथ 17 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। साथ ही पांच वाहन बोलेरो कैम्पर नंबर और बिना नंबर के सीज किए। थानाधिकारी ने बताया कि अशोक नगर, शनि मंदिर के पास आबादी भूमि पर कुछ आपराधिक किस्म के संदिग्ध लोग इकट्ठा हुए हैं जिनके पास हथियार भी हो सकते हैं। इस स्थान पर भूमि पर कब्जा करने संबंधी कई प्रकरण दर्ज है। इसी स्थान पर संदिग्ध लोगों के इकट्ठा होने की जानकारी पुलिस को मिली जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 17 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। ये सभी व्यक्ति पांच बोलेरो कैम्पर गडिय़ों में भरकर आए थे और आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। इनमें से कई व्यक्तियों के पूर्व में आपराधिक रिकॉर्ड भी है। पुलिस ने इन सभी को सीआरपीसी की धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक इन सभी को कल न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
इनको किया गिरफ्तार
भलूरी निवासी शिवसिंह, रामपुरा बस्ती गली नंबर 18 निवासी संदीप स्वामी, छत्तासर निवासी हनुमान गोदारा, कानासर निवासी प्रदीप सिंह, काकडिय़ा वाला निवासी विक्रम सिंह, हनुमान नगर निवासी महेन्द्र कुमार, रांकावत भवन के पास निवासी मनराज सिंह, पुरानी गिन्नाणी निवासी निर्मल कुमार, इन्द्रा कॉलोनी निवासी जितेन्द्र सिंह, कानासर निवासी गजेन्द्र सिंह, रामपुरा बस्ती गली नंबर नौ निवासी मुकेश, कानासर निवासी लक्ष्मणसिंह, रामपुरा बस्ती गली नंबर नौ निवासी राहुल, रामपुरा बस्ती गली नंबर 18 आदित्य, जाखणियां निवासी सुर्जनसिंह, उदासर निवासी विरेन्द्र, खारड़ा निवासी जयनारायण है।
0 Comments