बीकानेर। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित होने वाले बीकानेर संभाग के सबसे बड़े निजी कार्यक्रम राष्ट्रगाथा सीजन-2 की तैयारियां अपने चरम पर है। ख़बरमंडी न्यूज़ व मैट्रिक्स इवेंट्स के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम को लेकर आमजन में भी उत्साह है। पत्रकार रोशन बाफना ने बताया कि टीम राष्ट्रगाथा सीजन-2 पिछले एक माह से बच्चों को तैयारी करवा रही है। स्कूलों व उनके कोरियोग्राफर्स का भी पूरा साथ मिल रहा है। आज स्टेशन रोड़ स्थित वृंदावन होटल में कार्यक्रम की तैयारियों से जुड़ी एक बैठक हुई। बैठक में कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गई। इस दौरान कार्यक्रम स्थल राजीव गांधी मार्ग स्थित फोर्ट स्कूल ग्राउंड पर भी तैयारियां की गई। कार्यक्रम में सेठ तोलाराम बाफना अकादमी, ल्यॉल पब्लिक स्कूल, हीरालाल सौभागमल रामपुरिया उमा विद्यालय, श्री सार्थक अकादमी, शाना इंटरनेशनल स्कूल, संस्कार प्ले स्कूल (पवनपुरी), बीकानेर पब्लिक स्कूल, दयानंद पब्लिक स्कूल, आर्यन पब्लिक स्कूल, द स्टेपिंग स्टोन स्कूल, बेसिक इंग्लिश स्कूल, श्री महिला मंडल स्कूल, संवित शिक्षण संस्थान, किड-ज़ी स्कूल, श्री भैरव रत्न मातृ उमा विद्यालय व सेमुनो इंटरनेशनल टेक्नो स्कूल सहित रोटरी इनरव्हील क्लब के करीब पांच सौ बच्चे सांस्कृतिक, देशभक्ति व सामाजिक सरोकारों से जुड़े विषयों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियां देंगे। रोशन बाफना के अनुसार नृत्य प्रस्तुतियों के अतिरिक्त कार्यक्रम में राजस्थान की 20 संस्थाओं को राष्ट्रशक्ति अवॉर्ड व 20 डॉक्टरों को चिकित्सा सेवा सम्मान प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम में विशेष आकर्षण के तौर थीमफुल सरप्राइज भी होगा। बता दें कि ख़बरमंडी ने यह वर्ष महिलाओं व बेटियों को समर्पित कर रखा है, ऐसे में उनके लिए कुछ विशेष किया जाएगा।
शशिराज गोयल ने बताया कि एपेक्स हॉस्पिटल रानी बाजार, मारुति कंस्ट्रक्शन कंपनी के महावीर प्रसाद जोशी, रंगत, एस आर इवेंट्स, महाराजा स्टूडियो, आनंद साउंड, अनिल अलंकार पिक्चर्स, तोलाराम सियाग, महावीर लाइट डेकोरेशन, डीजे तोमर, लॉट्स डेयरी, एएफ, बेबी हट, स्लाइट आर्ट व एंकर विनय हर्ष कार्यक्रम में बतौर व्यवस्था व अर्थ सहयोगी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं।
राष्ट्रगाथा सीजन-2 को सफल बनाने के लिए अभिषेक खोखर, अर्पिता जैन, आकाश धवल, कृतिका पारीक, योगिता भाटी, कोमल सोनी, जितेंद्र व्यास, मनीष, खुशी गहलोत, निकिता गहलोत, शिखा गुप्ता, अनिल अलंकार, विनय हर्ष, सुनील शर्मा, कुशल बाफना, शुभम उपाध्याय, हर्षिता शर्मा, रिद्धु शर्मा, स्नेहा शर्मा, भैरूरतन ओझा, महेश सुथार, एडवोकेट अनिल सोनी आदि मेहनत कर रहे हैं। गौरतलब है कि कोरियोग्राफर शशिराज गोयल सहित उनकी टीम के कोरियोग्राफर आकाश धवल, अभिषेक खोखर, योगिता भाटी व अर्पिता जैन पिछले एक माह से विभिन्न थीम पर विभिन्न स्कूली बच्चों को तैयारी करवा रहे हैं।
बता दें कि राष्ट्रगाथा सीजन-2 13 अगस्त की शाम 6 बजे से फोर्ट स्कूल के मैदान में आयोजित होगा।
0 Comments