बीकानेर। खाजूवाला तहसील को नए जिले अनूपगढ़ में शामिल करने का आंदोलन अब खाजूवाला में जन आंदोलन बन चुका हैं। खाजूवाला बचाओ संघर्ष समिति के आह्वान पर खाजूवाला को अनूपगढ़ की जगह बीकानेर जिले में यथावत रखने और खाजूवाला को जिला बनाने की मांग को लेकर शुक्रवार को पाँचवे दिन भी खाजूवाला के बाजार पूर्णतया बंद रहे।
उपखंड कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरनास्थल पर जनसभा हुई, जिसमें खाजूवाला को अनूपगढ़ में शामिल करने का विरोध जताया और खाजूवाला तहसील को बीकानेर जिले में ही यथावत रखने की मांग की। वहीं खाजूवाला के मुख्य मार्गों से आक्रोश रैली निकालने के बाद राजीव सर्किल चौराहा पर सांकेतिक चक्काजाम लगाकर आने जाने वाली वाहनों को रुकवाया गया।
लेकिन खाजूवाला बचाओ संघर्ष समिति के लोगों ने समझाइश कर थोड़ी देर बाद जाम खुलवा दिया। इस दरमियान लोकसभा प्रत्याशी व डॉ. बीआर अंबेडकर पीठ के महानिदेशक मदनगोपाल मेघवाल भी धरनास्थल पहुंचे और खाजूवाला व छतरगढ़ तहसील को बीकानेर जिले में रखने का समर्थन किया। एसडीएम कार्यालय का घेराव कर आक्रोश जताया गया और राज्यपाल व सीएम के नाम एसडीएम श्योराम को ज्ञापन सौंपा।
छत्तरगढ़ मंडी, 465 आरडी, 507 हेड और सत्तासर के बाजार आज बंद रहेंगे
छत्तरगढ़ को अनूपगढ़ जिले में सम्मिलित करने का विरोध करने और बीकानेर जिले में यथावत रखने की मांग को लेकर छत्तरगढ़ तहसील के मंडी 465 ,507 हेड छतरगढ़ सहित शुक्रवार से शुक्रवार से इलाके के ग्रामीणों ने बंद रखने का एलान कर दिया। बैठक में छतरगढ़ व्यापार मंडल संयुक्त व्यापार मंडल फल सब्जी यूनियन ,बार संघ छतरगढ़ राजनीतिक पार्टियां सभी एकजुट होकर आज आंदोलन को तेज करने का ऐलान कर दिया गया है छतरगढ़ कस्बे के तहसील कार्यालय के सामने एक बैठक का आयोजन कर राज्य सरकार को उपखंड अधिकारी के माध्यम से 2 दिन पूर्व बीकानेर जिले में यथावत रखने की मांग का ज्ञापन सौंपा गया।
इन लोगों में मदन मोहन जयाणी, कालू राठी, दिनेश चांडक पूर्व सरपंच छतरगढ़, विजय सचदेवा, हरजी रामजी ,राम सिंह भाटी सरपंच मोतीगढ़, राष्ट्रीय अर्जुन सिंह भाटी किसान संघ के संभाग महामंत्री , राजेंद्र तंवर, राधेश्याम छींपा, आरएलपी तहसील अध्यक्ष रामकुमार शियांग, दौलत राम डेलू विधान सभा संयोजक, महेश काजला, राजेंद्र चौहान भाजपा मंडल उपाध्यक्ष, मुकेश शर्मा शामिल रहे।
यह रहे मौजूद : खाजूवाला बचाओ संघर्ष समिति के खाजूवाला बंद में सीसीबी चेयरमैन भागीरथ ज्याणी, बार एशोसिएशन खाजूवाला के अध्यक्ष एडवोकेट सलीम खान, उरमूल डेयरी के अध्यक्ष राजेश गोदारा, बार संघ के एडवोकेट भूपेंद्र सिंह, एडवोकेट पुरुषोत्तम सारस्वत, पूर्व सरपंच मोहम्मद फारूक कासमी, अमित ज्याणी, खाजूवाला खाद्य व्यापार संघ के अध्यक्ष मोहनलाल सिहाग, रामकिशन कस्वां, डॉ. नीटू पठान मौजूद रहे।
0 Comments