Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings

बीकानेर सिकुड़ा, खाजूवाला अनूपगढ़ में शामिल, हाथ से फिसला चूरू, 50 जिलों का हुआ राजस्थान

India-1stNews





बीकानेर। राज्य सरकार ने प्रदेश में 19 नवगठित जिलों की अधिसूचना जारी कर दी। इसके साथ ही लोगों में इसके नफा-नुकसान को लेकर जोड़-गणित प्रारंभ हो गया है। नवगठित जिलों का असर बीकानेर संभाग और बीकानेर जिले पर भी पड़ा है। बीकानेर जिले में शामिल खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा खाजूवाला तहसील व छत्तरगढ़ तहसील अब नए गठित हुए अनूपगढ़ जिले में शामिल हो गए हैं। इससे बीकानेर जिले का क्षेत्रफल कम हुआ है। वहीं बीकानेर संभाग का हिस्सा रहा चूरू अब बीकानेर संभाग में नहीं रहा। चूरू जिले को नए गठित सीकर संभाग में शामिल कर लिया गया है। इससे बीकानेर संभाग का क्षेत्रफल भी कम हो गया है।

नवगठित जिले-
1. अनूपगढ़
2. बालोतरा 
3. ब्यावर
4. डीग
5. डीडवाना कुचामन
6. दूदू
7. गंगापुरसिटी
8. जयपुर 
9. जयपुर (ग्रामीण)
10. केकड़ी
11. जोधपुर
12. जोधपुर (ग्रामीण)
13. कोटपूतली बहरोड़
14. खैरथल तिजारा
15. नीम का थाना
16. फलौदी
17. सलूम्बर
18. सांचौर
19. शाहपुरा


मुखर हुए विरोध के स्वर

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नए जिलों के गठन को भी लाभ-हानि के नजरिए से देखा जा रहा है। चुनावों में निर्णय स्थानीय लोगों को करना है। ऐसे में क्षेत्र को तोड़ने या बढ़ाने अथवा नए जिले के गठन का राजनीतिक असर विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद ही सामने आ सकेगा।

राजनीतिक चर्चाओं में यह भी...
अनूपगढ़ विधानसभा के गठन के बाद वर्ष 2008, 2013 व 2018 में कांग्रेस जीत का खाता ही नहीं खोल पाई। अनूपगढ़ को जिला बनाकर कांग्रेस ने लोगों का दिल जीतने का प्रयास किया है। वहीं केन्द्र सरकार की तरफ से भी वर्षों पुरानी लंबित मांग अनूपगढ़-बीकानेर रेल सेवा पर सकारात्मक प्रयास किए जा रहे हैं। अगर सर्वे अनुसार रेल लाइन को मंजूरी मिल जाती है और कार्य शुरू हो जाता है, तो भाजपा भी कांग्रेस सरकार की ओर से दी गई जिले की सौगात के बदले विकास का दम भरेगी।



नवीन जिलों के गठन के लिये 18 वर्तमान जिलों का पुनर्गठन भी किया गया है। नवीन गठित एवं पुनर्गठित जिले निम्न प्रकार है:-
जिलों का गठन/पुनर्गठन
1. अनूपगढ़- श्रीगंगानगर एवं बीकानेर जिलों का पुनर्गठन किया जा कर नया जिला अनूपगढ़ गठित किया जाता है जिसका मुख्यालय अनूपगढ़ होगा।
नवगठित अनूपगढ़ जिले में निम्नलिखित उपखण्ड तथा तहसीलें सम्मिलित की जाती है:-
नवगठित जिला नाम उपखण्ड तहसीलें
अनूपगढ 
1. अनूपगढ़ अनूपगढ़
2. रायसिंहनगर रायसिंहनगर
3. श्रीविजयनगर श्रीविजयनगर
4. घडसाना घडसाना 
रावला
5. छत्तरगढ़ छत्तरगढ़
6. खाजूवाला खाजूवाला

2. श्रीगंगानगर- पुनर्गठित श्रीगंगानगर जिले में निम्नलिखित उपखण्ड तथा तहसीलें सम्मिलित रहेगी:-
जिला नाम उपखण्ड तहसीलें
श्रीगंगानगर 
1. श्रीगंगानगर श्रीगंगानगर
2. श्रीकरणपुर श्रीकरणपुर
3. सूरतगढ़ सूरतगढ़
4. सार्दुलशहर सार्दुलशहर
5. पदमपुर पदमपुर
गजसिंहपुर

3. बीकानेर- पुनर्गठित बीकानेर जिले में निम्नलिखित उपखण्ड तथा तहसीलें सम्मिलित रहेगी:-
जिला नाम उपखण्ड तहसीलें
बीकानेर 
1. बीकानेर बीकानेर
2. लूणकरनसर लूणकरनसर
3. नोखा नोखा
4. पूंगल पूंगल
5. श्रीडूूंगरगढ़ श्रीडूूंगरगढ़
6. कोलायत कोलायत
हदा
7. बज्जू बज्जू

Post a Comment

0 Comments